पंजाब और जम्मू के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत अभियान जारी है। भारतीय वायु सेना और पश्चिमी वायु कमान के हेलीकॉप्टर प्रभावित नागरिकों को बचाने और राहत सामग्री गिराने के लिए इस्तेमाल किए जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा ने शुक्रवार को पंजाब के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो में India-Japan Economic Forum को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया न केवल भारत को देख रही है बल्कि उस पर भरोसा भी कर रही है। जापान के बाद पीएम मोदी चीन जाएंगे, जहां वह 31 अगस्त और 1 सितंबर को तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन के सम्मेलन में भाग लेंगे। पीएम मोदी रविवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ भी बैठक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- LIVE: ‘जापान टेक और भारत टैलेंट का पावर हाउस’, पीएम मोदी बोले- मेक इन इंंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड
दिल्ली में गुरुवार को हुई भारी बारिश ने यातायात को बुरी तरह बाधित कर दिया। कई प्रमुख रास्तों पर पानी भर गया और सड़कों पर जाम लग गया। दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर भी असर पड़ा।
बादल फटने और भूस्खलन ने उत्तराखंड में तबाही मचाई है। मुख्य रूप से रुद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी और बागेश्वर जिलों में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है।
यह भी पढ़ें- LIVE: पहाड़ों पर हालात खराब, दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश; हिमाचल और उत्तराखंड में अलर्ट
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुवाहाटी स्थित राज्य भाजपा मुख्यालय में असम भाजपा की कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हिमंत बिस्वा सरमा सरकार असम के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा कर रही है। अमित शाह ने कहा कि भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ता को समृद्ध असम के निर्माण के लिए खुद को समर्पित करना चाहिए।
सांसद और लोकसभा नेता राहुल गांधी ने कहा, “भारत में 500 बड़ी कंपनियां हैं। मैं आपसे पूछना चाहता हूं कि उनमें से कितनी कंपनियों के सीईओ दलित, आदिवासी या पिछड़े वर्ग से हैं? अगर कोई व्यक्ति बीमार पड़ता है और उसे इलाज की जरूरत होती है, तो उसे इलाज मुहैया कराना सरकार का कर्तव्य है, न कि किसी व्यापारी का। संविधान यह नहीं कहता कि अगर कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाए तो उसे लाखों का बिल थमा दो। निजी अस्पतालों के मालिकों की सूची निकालो और मुझे दिखाओ कि उनमें से कितने दलित, आदिवासी या पिछड़े वर्ग से हैं। आप 90% हैं। लेकिन आपकी भागीदारी न के बराबर है।”
आप दिल्ली अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा, “हमारे राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पार्टी के सभी सदस्यों के साथ बैठक की और उन्हें बताया कि भाजपा की हालत 2012 की यूपीए सरकार जैसी हो गई है। दुष्ट सरकारें उन लोगों को फर्जी मामलों में जेल भेज देती हैं जिन्हें वे पसंद नहीं करते। हम उनसे किसी भी तरह का समझौता नहीं करेंगे। भाजपा उनका (कांग्रेस और गांधी परिवार) मज़ाक उड़ाती थी, लेकिन उनमें से किसी को भी जेल नहीं भेजा, जबकि आम आदमी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जेल गया।”
मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने कहा, “संभल की घटना पर उत्तर प्रदेश सरकार ने एक न्यायिक आयोग का गठन किया था। न्यायिक आयोग ने आज अपनी विस्तृत रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी है।”
तेलंगाना भाजपा प्रमुख एन रामचंदर राव ने कहा, “अगर राहुल गांधी में हिम्मत है, तो मजलिस (AIMIM) पार्टी की ‘वोट चोरी’ के बारे में बोलें। दुर्भाग्य से, वह ओवैसी, रेवंत रेड्डी या सिद्धारमैया के बारे में कुछ नहीं बोलते। ये सब सिर्फ़ ‘वोट चोरी’ की वजह से जीते हैं। राहुल गांधी भूल गए हैं कि उनके पिता के नाम पर बने राजीव गांधी फाउंडेशन ने गुजरात को सर्वश्रेष्ठ राज्य का खिताब दिया था। अगर उन्हें याद नहीं है, तो उन्हें अपनी मां से पूछना चाहिए। इसलिए गुजरात में वोट चोरी का आरोप लगाना बेमानी है। आज कांग्रेस की हालत ऐसी है कि वह अपने सहयोगियों से सीटों की भीख मांग रही है। वे तेजस्वी यादव, डीएमके और अन्य दलों से सीटों की भीख मांगेंगे। सिर्फ़ अपनी चमड़ी और वजूद बचाने के लिए कांग्रेस ‘वोट चोरी’ का आरोप लगा रही है। मैं राहुल गांधी से अनुरोध करता हूं कि वह हैदराबाद आकर देखें कि कैसे उनकी पार्टी और रेवंत रेड्डी ने ‘वोट चोरी’ के दम पर यहां चुनाव जीता है।”
तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए पार्टी सांसद अभिषेक बनर्जी ने कहा, “पहले हम सभी को वोट देकर अपने प्रतिनिधियों को सत्ता में चुनते देखते थे। लेकिन आज हम देखते हैं कि मौजूदा सरकार अपने हितों की रक्षा के लिए अपने मतदाताओं को चुन रही है। पहले लोग सरकार चुनते थे, अब सरकार लोगों को चुन रही है (जिन्हें वोट देने की अनुमति होगी)। क्या बंगाल इसके खिलाफ लड़ेगा या नहीं?”
रेलवे ने जम्मू से दिल्ली के लिए चलाई विशेष ट्रेन
त्तर रेलवे ने जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के कारण फंसे हुए पर्यटकों को निकालने के लिए बृहस्पतिवार को जम्मू स्टेशन से नयी दिल्ली तक की एक विशेष अनारक्षित ट्रेन चलाई।
Aaj KI Taaja Khabar Live:‘राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई’, पीएम मोदी की मां पर अपमानजक टिप्पणी मामले में बोली बीजेपी
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव इस समय बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ निकाल रहे हैं। उनकी इस यात्रा से जुड़ा एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो। इस वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल होता सुनाई दे रहा है। हालांकि यह वीडियो सही है, जनसत्ता इसके सही होने की पुष्टि नहीं करता।
‘राजनीति में ऐसी नीचता पहले कभी नहीं देखी गई’, पीएम मोदी की मां पर अपमानजक टिप्पणी मामले में बोली बीजेपी
Aaj KI Taaja Khabar Live: संभल की हिंदू आबादी में 30% की गिरावट, जाँच कमेटी ने सौंपी सीएम योगी आदित्यनाथ को रिपोर्ट
Sambhal Violence Report: उत्तर प्रदेश के संभल में हुए दंगों की जांच के लिए गठित न्यायिक समिति ने पाया कि सांप्रदायिक दंगों के कारण शहर में हिंदुओं की जनसंख्या में काफी गिरावट आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, न्यायिक आयोग की जांच रिपोर्ट में बताया गया है कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि संभल में हिंदुओं की आबादी 1947 में 45 प्रतिशत से घटकर अब केवल 15 से 20 प्रतिशत रह गई है। 450 पृष्ठों की यह रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं की गई है।
संभल की हिंदू आबादी में 30% की गिरावट, जाँच कमेटी ने सौंपी सीएम योगी आदित्यनाथ को रिपोर्ट
Aaj KI Taaja Khabar Live: संभल हिंसा की रिपोर्ट सीएम योगी को सौंपी गई
संभल में हुई हिंसा के संबंध में लगभग 450 पृष्ठों की एक रिपोर्ट मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपी गई है।
Bihar News LIVE: बिहार की मतदाता सूचियों से 65 लाख गरीब लोगों के नाम हटाए गए : राहुल गांधी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि बिहार की मतदाता सूचियों से 65 लाख गरीब और सामाजिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों के नाम हटा दिए गए हैं। ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के तहत सीतामढ़ी में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बिहार के लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और निर्वाचन आयोग को अपने वोट का अधिकार ‘‘छीनने’’ की इजाजत नहीं देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘हमने भाजपा और चुनाव आयोग का पर्दाफाश कर दिया है, जो वोट चुराने में लिप्त थे… उन्होंने महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक में ऐसा किया। अब वे इसे बिहार में दोहराना चाहते हैं, जो हम उन्हें नहीं करने देंगे।’’ राहुल ने दावा किया कि आने वाले महीनों में वह ‘‘वोट चोरी’’ के बारे में और सबूत पेश करेंगे। रैली से पहले उन्होंने इलाके के प्रसिद्ध जानकी मंदिर में दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।
Bihar News LIVE: हम ये साबित कर देंगे कि BJP-RSS ‘वोट चोरी’ कर ही चुनाव जीतते हैं- राहुल गांधी
बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि कर्नाटक में हमने सबूत के साथ दिखाया है कि BJP ने ‘वोट चोरी’ की है। BJP के लोग ध्यान से सुन लें- हमने अभी सिर्फ एक विधानसभा का सबूत दिया है। आने वाले समय में हम लोकसभा, हरियाणा और बाकी प्रदेशों में भी ‘वोट चोरी’ का सबूत देंगे। हम ये साबित कर देंगे कि BJP-RSS ‘वोट चोरी’ कर ही चुनाव जीतते हैं।
Arvind Kejriwal: मोदी जी ने ट्रंप के दबाव में ये निर्णय लिया है- केजरीवाल
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा, “पिछले दिनों मोदी जी ने ट्रंप के दबाव में ये निर्णय लिया है कि अमेरिका से जो कपास भारत आता है अभी तक उसमें 11 % ड्यूटी लगती थी लेकिन अब ये 11 % ड्यूटी हटा दी गई है और अब अमेरिका से आने वाली कपास पर कोई ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। ये ड्यूटी केवल 40 दिनों (19 अगस्त से 30 सितंबर तक) तक हटाई गई है। ये देश के किसानों के साथ बहुत बड़ा धोखा है। अब जो अमेरिका से कपास आएगी वो भारत के किसानों के कपास से सस्ती होगी। तो भारत के किसान कहां जाएंगे और किसानों का कपास कौन खरीदेगा।”
केजरीवाल ने कहा कि अमेरिका ने 50% टैरिफ भारत पर लगाया है। हमें भी कपास पर 11% से 50% टैरिफ कर देना चाहिए था दूसरों देशों ने यही किया…ट्रंप ने 50% टैरिफ लगाया तो हमें 100% टैरिफ लगा देना चाहिए था क्या हम कमजोर देश हैं।
Bihar News LIVE: राहुल गांधी के बयान पर बिहार के मंत्री ने किया पलटवार
बिहार मंत्री अशोक चौधरी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के बयान पर कहा, “कैसे ये वोट चोरी है ? अगर हमारी सरकार हर जगह बन जाती तब न ये वोट चोरी कहलाती। ये तो आप एक धारणा बना रहे हैं कि जनता के वोट से नहीं बल्कि भाजपा वोट चोरी से सरकार बनाती है जबकि आपका अपना जमीन खिसक गया है। जनता ने आपको इतने लंबे समय से आपको प्यार और समर्थन दिया तो आप उस वोट को आप एकत्रित करने में सक्षम नहीं हो पाए। अब आप दूसरो पर आरोप लगा रहे हैं…”
Bihar News LIVE: बिहार कांग्रेस अध्यक्ष ने माता रानी से मांगा आशीर्वाद
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने सीतामढ़ी में माता सीता के मंदिर में दर्शन कर देश और राज्य की प्रगति के लिए प्रार्थना की।उन्होंने कहा, “माता रानी की कृपा सभी पर बनी रहे. हम यहां लोककल्याण मांगने आए हैं ताकि देश और बिहार राज्य की तरक्की हो।” इस दौरान उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।
Aaj KI Taaja Khabar Live: मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद वैष्णो देवी यात्रा क्यों नहीं रोकी गई? तीर्थयात्रियों की मौत पर उमर अब्दुल्ला का सवाल
Vaishno Devi Yatra: जम्मू के रियासी और डोडा जिलों में मंगलवार और बुधवार के बीच कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई, जिनमें से अधिकांश वैष्णो देवी जाने वाले तीर्थयात्री थे। जम्मू प्रांत में 24 घंटों के दौरान दर्ज की गई अब तक की सबसे भारी बारिश के कारण मौतें और तबाही मची है।
मौसम विभाग की चेतावनी के बावजूद वैष्णो देवी यात्रा क्यों नहीं रोकी गई? तीर्थयात्रियों की मौत पर उमर अब्दुल्ला का सवाल
Aaj KI Taaja Khabar Live: ‘बाढ़ ने कोर्ट को भले डुबो दिया, न्याय नहीं डूबना चाहिए’, नाव में सवार होकर अदालत पहुंचे जज ताहिर खुर्शीद; देखें VIDEO
Anantnag Court Judge: जम्मू-कश्मीर में बाढ़ और बारिश ने तबाही मचा रखी है। बाढ़ के पानी से जम्मू और दक्षिण कश्मीर के कई इलाके डूब चुके हैं। बुधवार को बाढ़ की वजह से जम्मू-कश्मीर का अनंतनाग जिला न्यायालय परिसर पूरी तरह जलमग्न हो गया।
‘बाढ़ ने कोर्ट को भले डुबो दिया, न्याय नहीं डूबना चाहिए’, नाव में सवार होकर अदालत पहुंचे जज ताहिर खुर्शीद; देखें VIDEO
Aaj KI Taaja Khabar Live: कश्मीर के गुरेज सेक्टर में सेना ने दो घुसपैठियों को किया ढेर, खुफिया सूचना पर पुलिस संग संयुक्त अभियान जारी
जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में भारतीय सेना और स्थानीय पुलिस की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया। सेना ने गुरुवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। श्रीनगर स्थित चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संभावित घुसपैठ की खुफिया जानकारी मिलने के बाद भारतीय सेना और पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू किया। सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और घुसपैठियों को चुनौती दी, जिस पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। सेना ने जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादियों को मार गिराया।
Salal Dam Chenab River News: सलाल डैम के सभी गेट खोले गए, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंंद, यहां जानिए बारिश और बाढ़ से जुड़े 5 लेटेस्ट अपडेट
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो रही है। बारिश की वजह से न सिर्फ इन दोनों राज्यों बल्कि पंंजाब के कई इलाके भी बाढ़ से प्रभावित हैं। जम्मू-कश्मीर के भदरवाह में आधी रात भारी बारिश के बाद आई तेज बाढ़ में कई घरों और मंदिरों टूटने की खबर है, यहां प्रशासन लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जा रहा है।
सलाल डैम के सभी गेट खोले गए, जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंंद, यहां जानिए बारिश और बाढ़ से जुड़े 5 लेटेस्ट अपडेट
Trump Tariffs Updates News: ‘भारत पर टैरिफ का यूक्रेन से कोई संबंध नहीं’, डेमोक्रेट सांसदों ने खोली डोनाल्ड ट्रंप की पोल
अमेरिकी कांग्रेस के विदेश मामलों की समिति में डेमोक्रेटिक सांसदों ने बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप सरकार के भारत पर सेकेंडरी प्रतिबंध लगाने के फैसले की कड़ी आलोचना की। उनका कहना है कि यह कदम “यूक्रेन की समस्या से बिलकुल भी जुड़ा नहीं लगता”। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर समिति के डेमोक्रेट सांसदों ने लिखा कि अमेरिका को उन देशों पर ध्यान देना चाहिए जो “बड़ी मात्रा में रूस का तेल खरीदते हैं”, लेकिन इसके बजाय ट्रंप प्रशासन ने भारत पर टैरिफ लगा दिया। उनके मुताबिक, इससे अमेरिका के आम लोगों को भी नुकसान हो रहा है और भारत के साथ संबंध भी बिगड़ रहे हैं।
‘भारत पर टैरिफ का यूक्रेन से कोई संबंध नहीं’, डेमोक्रेट सांसदों ने खोली डोनाल्ड ट्रंप की पोल
Bihar Election 2025 LIVE: राजद नेता मनोज झा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
राजद नेता मनोज कुमार झा ने सीतामढ़ी में वोटर अधिकार यात्रा को लेकर कहा कि यह यात्रा, जो चुनाव आयोग और भाजपा की कथित मिलीभगत के खिलाफ आक्रोश से शुरू हुई थी, ने पूरे देश और दुनिया का ध्यान खींचा है। उन्होंने कहा, “हमें अंदाजा नहीं था कि यह यात्रा इतनी व्यापक होगी। आज एक-एक बच्चा कह रहा है ‘वोट चोरी, गद्दी छोड़ो’। मत सबसे बड़ा मौलिक अधिकार है। अगर आपका वोट सुरक्षित नहीं, तो न आपका वर्तमान सुरक्षित है, न भविष्य।” उन्होंने जोर देकर कहा कि इस आंदोलन ने लोकतंत्र के मूल को खतरे में डालने वालों के खिलाफ माहौल बदल दिया है।
Bihar Election 2025 LIVE: CPI(ML) नेता ने सरकार पर साधा निशाना
CPI(ML) नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने INDIA गठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ को बिहार में एक ऐतिहासिक आंदोलन की शुरुआत बताते हुए कहा कि इसे जनता का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि SIR के जरिए 1.5-2 करोड़ लोगों के नाम मतदाता सूची से गलत तरीके से काटने की साजिश रची गई। भट्टाचार्य ने मांग की कि जिनके नाम काटे गए, उन्हें सूची में शामिल किया जाए। उन्होंने कहा, “चुनाव में एक-एक वोट का सही इस्तेमाल कर इस धोखेबाज डबल इंजन सरकार को हटाना जरूरी है, जिसने बिहार को डबल धोखा दिया।” यह आंदोलन बदलाव की दिशा में एक बड़ा कदम है।
Bihar Election 2025 LIVE: सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में राहुल और तेजस्वी ने की पूजा-अर्चना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मां सीता के मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसी बीच उनके साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
Bihar Election 2025 LIVE: ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में विपक्षी दलों का बढ़ता समर्थन
बिहार से शुरू हुई ‘वोटर अधिकार यात्रा’, अब पूरे भारत में लोगों का ध्यान आकर्षित कर रही है। कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने बताया कि इस सप्ताह प्रियंका गांधी, तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन इसमें शामिल हुए थे। वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया 29 अगस्त को और पूर्व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 30 अगस्त को यात्रा में शामिल होंगे। आने वाले दिनों में झारखंड के हेमंत सोरेन, हिमाचल प्रदेश के सुखविंदर सिंह सुक्खू सहित अन्य वरिष्ठ विपक्षी नेता भी इस आंदोलन को मजबूती देंगे।
Aaj KI Taaja Khabar Live: बिहार में राहुल गांधी और स्टालिन पर JDU नेता का हमला
जदयू नेता नीरज कुमार ने कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जननायक कर्पूरी ठाकुर की विरासत को दफनाने आए हैं और बिहार में मूलभूत विकास के मुद्दों पर बहस करने में असमर्थ हैं। उन्होंने राहुल के वोट चोरी के दावों को खारिज करते हुए कहा कि 2015 में कांग्रेस को बिहार में 6.7% और 2020 में 9.4% वोट मिले, जिसे उन्होंने तंज कसते हुए वोट चोरी का दावा बताया। इसके साथ ही, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन पर बिहारियों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए नीरज ने कहा कि स्टालिन और कांग्रेस ने बिहार के लोगों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां की हैं, जिसे वे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
Aaj KI Taaja Khabar Live: बिहार में SIR को लेकर को विपक्ष ने चुनाव आयोग के साथ मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि यह हथकंडे वोट चोरी के हैं, लेकिन हम वोट चोरी नहीं होने देंगे। वहीं, चुनाव आयोग ने कहा कि वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण किया जा रहा है।
