राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा नेता किरण चौधरी ने बुधवार को कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें भाजपा में लाने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह पहले से ही भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा, “जब तक बाप-बेटा कांग्रेस में हैं, पार्टी आगे नहीं बढ़ सकती।”
महाकुंभ में शाही स्नान जारी: महाशिवरात्रि पर महाकुंभ का अंतिम स्नान पर्व बुधवार को ‘हर हर महादेव’ के उद्घोष के साथ प्रारंभ हुआ और तड़के से ही श्रद्धालुओं का गंगा और संगम में डुबकी लगाना जारी है। शाम चार बजे तक 1.32 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान के साथ महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या 66 करोड़ पार कर गई। मेला प्रशासन ने स्नानार्थियों पर गुलाब की 120 क्विंटल पंखुड़ियों की वर्षा कराई। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को शाम चार बजे तक 1.32 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। इसके साथ महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या बुधवार शाम चार बजे तक 66.09 करोड़ पहुंच गई।
बिहार में कैबिनेट विस्तार: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को अपनी मंत्रिपरिषद में सात नये चेहरों को शामिल किया। ये सभी गठबंधन सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से हैं। इसके साथ ही मंत्रिपरिषद के सदस्यों की संख्या 36 हो गई है। राजभवन में आयोजित एक समारोह में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने मंत्रियों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिन विधायकों को मंत्री बनाया गया है उनमें जिबेश कुमार, संजय सरावगी, सुनील कुमार, राजू कुमार सिंह, मोती लाल प्रसाद, विजय कुमार मंडल और कृष्ण कुमार मंटू शामिल हैं। बिहार में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं।
आज की ताजा खबर LIVE: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने बुधवार को कहा कि अमेरिका के साथ एक आर्थिक समझौते की रूपरेखा तैयार है। हालांकि, सुरक्षा गारंटी, जिसे कीव महत्वपूर्ण मानता है, पर अभी निर्णय होना बाकी है तथा समझौते पर मुहर शुक्रवार को वाशिंगटन में होने वाली वार्ता पर निर्भर करेगी।
जेलेंस्की ने कहा कि यह रूपरेखा समझौता, पूर्ण समझौते की दिशा में पहला कदम है, जिसे यूक्रेन की संसद द्वारा अनुमोदित किया जाएगा। जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन यह जानना चाहता है कि अमेरिका का उसे (यूक्रेन को) मिल रहे निरंतर सैन्य समर्थन के मामले में क्या रुख है। उन्होंने कहा कि वाशिंगटन की यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ व्यापक मुद्दों पर सार्थक बातचीत होने की उम्मीद है।
Aaj ki Taaja Khabar LIVE: प्रयागराज में 45 दिनों तक विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक एवं आध्यात्मिक समागम- महाकुंभ 2025, बुधवार को अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के साथ संपन्न हो गया। तेरह जनवरी से प्रारंभ हुए इस मेले में देश विदेश से 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई। मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को शाम छह बजे तक 1.44 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में डुबकी लगाई तथा 13 जनवरी से अब तक स्नान करने वालों की संख्या 66.21 करोड़ पहुंच गई है।
आज की ताजा खबर LIVE: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात कर हैदराबाद मेट्रो के दूसरे चरण को मंजूरी देने का आग्रह किया और कुछ अन्य विषयों पर बात की। तेलंगाना सरकार के सूचना विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री मोदी से उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की। विज्ञप्ति में कहा गया है, "मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को दूसरे चरण की रेल परियोजना के बारे में जानकारी दी, जिसके तहत हैदराबाद में 76.4 किलोमीटर का मार्ग होगा।"
आज की ताजा खबर LIVE: कांग्रेस ने असम और केरल के अपने वरिष्ठ नेताओं की क्रमश: 27 और 28 फरवरी को बैठक बुलाई है जिसमें दोनों राज्यों में संगठन की स्थिति और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी।
राज्यसभा सदस्य एवं भाजपा नेता किरण चौधरी ने बुधवार को कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें भाजपा में लाने की जरूरत नहीं है क्योंकि वह पहले से ही भाजपा के लिए काम कर रहे हैं। चौधरी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और उनके बेटे दीपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जब तक बाप-बेटा कांग्रेस में हैं, पार्टी आगे नहीं बढ़ सकती।’’
आज की ताजा खबर LIVE: अफगानिस्तान के विभिन्न हिस्सों में भारी बर्फबारी और बारिश के कारण 36 लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गए। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता अब्दुल्ला जान साइक ने कहा कि देश के अधिकतर प्रांतों में कई दिनों तक हुई बारिश से सूखे का प्रभाव कम हुआ है, लेकिन इससे जानमाल की क्षति हुई है।
आज की ताजा खबर LIVE: नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक बशीर अहमद शाह वीरी ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में चिनार के पेड़ों की कथित कटाई की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। बिजबहेड़ा के विधायक वीरी सोशल मीडिया पर आई उन तस्वीरों पर प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिनमें रानी बाग पब्लिक पार्क में हरे चिनार के पेड़ों को काटते हुए दिखाया गया था।
आज की ताजा खबर LIVE: झारखंड के हजारीबाग जिले में बुधवार को महाशिवरात्रि के दौरान झंडे और लाउडस्पीकर लगाने को लेकर दो समूहों के बीच झड़प में कई लोग घायल हो गए। यह घटना तब घटी जब एक समूह ने दूसरे समूह के सदस्यों द्वारा इचाक थाना क्षेत्र के डुमरांव गांव में एक स्कूल के सामने धार्मिक झंडे और लाउडस्पीकर लगाने पर आपत्ति जताई।
पुलिस ने बताया कि विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव कर दिया। इस दौरान कई दोपहिया वाहनों में आग भी लगा दी गई। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर्याप्त सुरक्षा बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और समूहों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया गया। पुलिस ने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। पुलिस ने बताया कि कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
आज की ताजा खबर LIVE: कश्मीर में हिंदू समुदाय ने बुधवार को महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया। अधिकारियों ने बताया कि घाटी में स्थानीय हिंदू सुबह-सुबह भगवान शिव की पूजा करने के लिए जबरवान पहाड़ियों पर स्थित शंकराचार्य मंदिर पहुंचे। उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर दर्जनों पर्यटक भी मंदिर पहुंचे। अधिकारियों के अनुसार श्रद्धालुओं ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में स्थित मार्तंड सूर्य मंदिर में भी पूजा-अर्चना की।
आज की ताजा खबर LIVE: दिल्ली हवाई अड्डा परिचालक डायल ने बुधवार को कहा कि टर्मिनल 2 (टी2) के अप्रैल से चार से पांच महीने के लिए बंद रहने की संभावना है। इस अवधि के दौरान ‘अपग्रेडेशन’ के लिए एक रनवे भी बंद रहेगा।
आज की ताजा खबर LIVE: तेलंगाना के नगरकुरनूल जिले में श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) सुरंग के निर्माणाधीन खंड के ढहने के कारण पिछले पांच दिन से उसमें फंसे आठ लोगों का पता लगाने के लिए बचाव कर्मी खोजी कुत्तों की मदद लेने की योजना बना रहे हैं।
बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि पहले हम तो ये मानते थे कि मंत्रिमंडल का विस्तार मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार होता है, लेकिन पहली बार ऐसा हो रहा है कि मंत्रिमंडल के विस्तार पर भारतीय जनता पार्टी का विशेषाधिकार है, सर्वाधिक मंत्री बीजेपी के होंगे। विभाग, भारतीय जनता पार्टी के लोग तय करेंगे। मुख्यमंत्री बस टुकर-टुकर देखते रहेंगे। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर मुख्यमंत्री क्यों बीजेपी के सामने नतमस्तक हैं? बीजेपी ने उनपर कब्जा कर रखा है या ईडी, सीबीआई और आईटी के डर से नीतीश कुमार मात्र मुख्यमंत्री के पद पर हैं? बीजेपी ने उनका विशेषाधिकार हनन करके कब्जा किया हुआ है।
AAP नेता संजीव झा ने AAP विधायकों के निलंबन पर कहा, "... हम सभी डॉ. बाबा साहब अंबेडकर और उनके संविधान की व्यवस्था के कारण हैं। उनका अपमान किया गया है। हम अपनी बात अध्यक्ष को कहना चाहते थे कि बाबा साहब का यह अपमान ठीक नहीं है... हमें 3 दिनों के लिए निलंबित किया गया। हमारा अपराध क्या था?.. अगर बाबा साहब का अपमान होगा तो हम उसके खिलाफ आवाज उठाते रहेंगे..."
Translate post
शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने कहा, "... भाजपा ने एकनाथ शिंदे की सुरक्षा हटा दी है... बहुत सारी चीजे देखते हुए हमें यह आभास हो रहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और भाजपा को अब एकनाथ शिंदे की जरूरत नहीं है... अब इसमें अजीत पवार की भी एंट्री हो गई है... अब अजीत पवार और एकनाथ शिंदे कठपुतली बनकर रह गए हैं..."
हरियाणा नगर निगम चुनाव पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, "पूरे प्रदेश में स्थानीय निकाय के चुनाव को लेकर बहुत उत्साह और जोश है। लोगों ने मन बना लिया है कि 2 मार्च को हरियाणा में ट्रिपल इंजन की सरकार बनानी है... हमने जो वादे किए हैं लगातार हमारी सरकार उसे पूरा कर रही है। जो 21 संकल्प हमने निकाय चुनाव को लेकर भी लिए हैं उसे भी हमारी सरकार पूरा करेगी।"
कल दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता दिल्ली विधानसभा में सदन के सदस्य मोहन सिंह बिष्ट को सदन का उपाध्यक्ष चुने जाने से संबंधित प्रस्ताव पेश करेंगी।
कल दिल्ली विधानसभा में 'दिल्ली में शराब के विनियमन और आपूर्ति पर निष्पादन लेखापरीक्षा रिपोर्ट' पर CAG (भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) की रिपोर्ट पर चर्चा होगी।
हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने हरियाणा नगर निकाय चुनाव पर कहा, "नगर परिषद चुनाव में कांग्रेस समेत सभी राष्ट्रीय पार्टियां और प्रादेशिक पार्टियां मैदान छोड़कर भाग गई हैं। भाजपा की लोकप्रियता से घबराकर वह अपने उम्मीदवारों को मैदान में नहीं उतार रही हैं। केंद्र में भाजपा की सरकार है, प्रदेश में भी भाजपा की सरकार है, अब लोगों ने मन बना लिया है कि नगर परिषद में भी भाजपा की सरकार बनाएंगे ताकि सरकार बिना किसी रुकावट के चल सके।"
अरविंद केजरीवाल के राज्यसभा में जाने की अटकलों पर AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "अरविंद केजरीवाल राज्यसभा नहीं जा रहे हैं...जहां तक अरविंद केजरीवाल का सवाल है, पहले मीडिया सूत्र कह रहे थे कि वे पंजाब के मुख्यमंत्री बनेंगे। अब मीडिया सूत्र कह रहे हैं कि वे राज्यसभा से चुनाव लड़ेंगे। ये दोनों सूत्र बिल्कुल गलत हैं। अरविंद केजरीवाल AAP के राष्ट्रीय संयोजक हैं। मैं मानती हूं कि उनकी मांग बहुत ज्यादा है, लेकिन वे किसी एक सीट तक सीमित नहीं हैं..."
महाराष्ट्र सरकार ने बीड जिले में संतोष देशमुख हत्या मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता उज्ज्वल निकम को विशेष सरकारी वकील नियुक्त किया है। उनके साथ, अधिवक्ता बाला साहेब कोल्हे को मामले में सहायक सरकारी वकील नियुक्त किया गया है। 14 जनवरी को हत्या की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया था, और मुख्यमंत्री मामले की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की कसम खाई है।
उत्तर प्रदेश DGP प्रशांत कुमार ने आज महाकुंभ मेला 2025 के संपन्न होने पर कहा, "महाकुंभ 2025 का अंतिम अमृत स्नान आज सुबह शुभ मुहूर्त में प्रारंभ हुआ... आज महाकुंभ 2025 अंतिम पड़ाव पर आ चुका है। प्रयागराज की बात करें तो इस पूरे 45 दिनों में 65 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने यहां श्रद्धा की डुबकी लगाई। उत्तर प्रदेश की पुलिस ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व और उनके दिशा-निर्देश में भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा और पुलिसिंग में तकनीक के इस्तेमाल का एक ऐसा मॉडल प्रस्तुत किया है जो विश्व में कहीं और नहीं देखा गया। सभी स्तरों पर इसकी प्रशंसा की जा रही है। हमारे साथियों ने पिछले 45 दिन बिना शस्त्र के अपने व्यवहार से सबका मन जीता है और यह शासन के लिए बहुत ही गर्व का विषय है। हम लोगों ने विश्वस्तरीय तकनीकों का इस्तेमाल किया। AI का भी भरपूर इस्तेमाल किया गया... अन्य संस्थाओं और एजेंसियों से हमें जो सहयोग मिला यह उसी का परिणाम है कि जो पहले कभी विश्व पटल पर नहीं हुआ वह हमारी टीम ने कर दिखाया है... रेलवे के साथ भी हमारा बहुत अच्छा समन्वय रहा..."
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की सांसद महुआ माजी एक रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हो गईं। इस दुर्घटना में उनके परिवार के लोगों को भी चोटें आई हैं।यह घटना उस समय घटी जब उनकी कार एक खड़े ट्रक से टकरा गई। उन्हें रांची के RIMS हॉस्पिटल में एडमिट किया गया है।
आज की ताजा खबर LIVE: केजरीवाल का राज्यसभा जाना लगभग तय माना जा रहा है। केजरीवाल पंजाब की राज्यसभा सीट से राज्यसभा जा सकते हैं।
बिहार को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि बिहार कैबिनेट का विस्तार आज शाम होगा। जिसमें बीजेपी कोटे से पांच विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है।
तेलंगाना सरकार ने CBSE, ICSE, IB और अन्य बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में तेलुगु को अनिवार्य विषय के रूप में लागू करने का आदेश जारी किया।
ब्राजील से प्रयागराज आई एक श्रद्धालु डेनियल ने कहा, "... यह एक अद्भुत और अविस्मरणीय अनुभव है। हम बहुत दूर से आए हैं, और हम अपने लोगों और अपने देश को यह सब दिखाने के लिए बहुत उत्सुक हैं। पूरा कुंभ मेला अद्भुत है... लोग बहुत मिलनसार और स्वागत करने वाले हैं... यह मेरा पहला अनुभव था, और यह अद्भुत था।"
बिहार में कैबिनेट विस्तार हो सकता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी कोटे से पांच मंत्री बनाए जा सकते हैं
वाराणसी के पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर पर दर्शन के लिए लाखों लोग आ रहे हैं। लगभग 2 हज़ार पुलिसकर्मियों की तैनाती यहां की गई है। ड्रोन के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है।