देश के कई हिस्सों में मानसून ने तबाही मचा दी है। दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हो रही है। इससे कुछ क्षेत्रों में जलभराव हो गया है और ट्रैफिक बुरी तरह प्रभावित हुआ है। वहीं, उत्तराखंड और हिमाचल के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश के चलते भूस्खलन की घटनाएं सामने आई हैं। हिमाचल की मंडी में पहाड़ खिसकने से कई घरों को नुकसान पहुंचा है और कुछ लोगों की मौत की खबर है। स्थानीय प्रशासन राहत-बचाव में जुटा है लेकिन लगातार बारिश से मुश्किलें बढ़ रही हैं। कई इलाकों में लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हो गए हैं।
मौसम का यह कहर सिर्फ उत्तर भारत तक सीमित नहीं है। मुंबई समेत महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भी भारी बारिश जारी है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मध्यप्रदेश, बिहार, और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात हैं। गांवों में पानी घुस गया है और फसलें भी प्रभावित हो रही हैं। प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है। कई जगह स्कूल बंद कर दिए गए हैं और जरूरी सेवाओं पर भी असर पड़ा है। फिलहाल मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे में और तेज बारिश की चेतावनी दी है।
दिल्ली में बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया है। कनॉट प्लेस से लेकर जखीरा पुल तक पानी भर गया है और लोगों को ट्रैफिक जाम की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
मध्य प्रदेश में अगले 24 घंटों में कई जिलों में सामान्य से लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार ग्वालियर,शिवपुरी, भिंड, दतिया श्योपुर टीकमगढ़ आदि में भारी बारिश हो सकती है। वहीं राजगढ़ शाजापुर देवास में भी जोरदार बारिश की संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर के मौसम को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि आज पूरे दिन बारिश का दौर देखने को मिलेगा। IMD ने इसको लेकर आज रेड अलर्ट जारी कर दिया है। बारिश के कारण राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में जलभराव हो गया देखने को मिला है, जिसके चलते लोगों को सड़कों पर लंबे जाम का सामना करना पड़ रहा है।
दिल्ली एनसीआर में आज सुबह से रुक-रुककर हो रही बारिश अब तेज हो गई है। बादलों के जमकर बरसने की वजह से एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है, तो दूसरी ओर सड़कों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली है, जिसके चलते दफ्तर जाने वाले लोगों को मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है।
दिल्ली के कई इलाकों में भारी बारिश हुई। देवली एरिया से जलभराव की तस्वीरें सामने आई हैं।
यूपी में आज कई शहरों में बादल छाए रहेंगे। राज्य के आजमगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, संत कबीर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, बारांबकी, अमेठी समेत 20 से अधिक जिलों में तेज बारिश की संभावना है।
बिहार के कई शहरों में आज तेज बारिश होगी। मौसम विभाग ने जमुई, बांका, भागलपुर, अररिया, गया, नवादा और मुंगेर जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है।