अगस्त के आखिरी हफ्ते में भी मॉनसून का असर कम होता नहीं दिख रहा है। मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को देश के कई हिस्सों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दिल्ली से लेकर बिहार और राजस्थान तक कई राज्यों में आज भी बादल जमकर बरस सकते हैं। राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में आज हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। तापमान 25°C से 31°C के बीच रहेगा। मौसम विभाग ने कहा है कि इस बारिश से उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन ट्रैफिक और दैनिक जीवन पर असर पड़ सकता है। जम्मू-कश्मीर के रामबन में बादल फटने से जान माल का भारी नुकसान हुआ है। हिमाचल प्रदेश के चंबा में मणिमहेश यात्रा के दौरान लैंडस्लाइड में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि उत्तराखंड में बादल फटने से कई लोगों की जान गई। SDRF ने रुद्रप्रयाग और कुम्म गांव से 70 से ज्यादा लोगों को बचाया। वहीं, पंजाब के फिरोजपुर में 62 गांव प्रभावित हुए हैं और 2,500 से ज्यादा लोगों को 13 राहत शिविरों में शिफ्ट किया गया है।

यूपी के कई जिलों – लखनऊ, वाराणसी, मेरठ, बरेली, गोंडा और कानपुर – में आज तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जगहों पर यलो अलर्ट जारी किया है। हवाओं की रफ्तार 15–20 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है, जिससे पेड़ गिरने और बिजली आपूर्ति बाधित होने जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। बिहार में पटना, गया, दरभंगा और भागलपुर समेत कई शहरों में आज बारिश का दौर जारी रहेगा। तापमान 28°C से 31°C तक रह सकता है। पिछले हफ्ते की बारिश से कई इलाकों में पानी भर चुका है, जिससे स्थिति और बिगड़ सकती है।

राजस्थान के जयपुर, कोटा, भरतपुर और अलवर जैसे पूर्वी जिलों में आज बारिश हो सकती है। जयपुर का तापमान 26°C से 31°C के बीच रहेगा। कुछ इलाकों में बिजली गिरने का खतरा भी जताया गया है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर और बीकानेर में आज मौसम साफ रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने साफ किया कि उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का असर बना रहेगा।

Live Updates
21:35 (IST) 30 Aug 2025

Aaj ka Mausam LIVE: वाहनों की अस्थायी आवाजाही शुरू

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (NH- 44) पर वाहनों की अस्थायी आवाजाही शुरू कर दी गई है। उधमपुर जिले में भारी बारिश के दौरान हुए व्यापक नुकसान के कारण लगातार चार दिनों तक राजमार्ग पूरी तरह से बंद था।

21:32 (IST) 30 Aug 2025

Aaj ka Mausam LIVE: उत्तराखंड में पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड में देहरादून समेत पांच जिलों में भारी वर्षा को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली व बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका जताई है। राज्य में पहाड़ से मैदान तक भारी बारिश की वजह से जनजीवन प्रभावित है। विशेषकर पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम के तेवर से हालात खराब हैं।

12:06 (IST) 30 Aug 2025

Aaj ka Mausam LIVE: दिल्ली में अगस्त में 399.8 मिमी बारिश दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इस अगस्त में 399.8 मिमी बारिश दर्ज हुई है। यह बीते 15 सालों की सबसे ज्यादा वर्षा है और 2010 के बाद का सबसे बड़ा मासिक रिकॉर्ड माना जा रहा है। भारी बारिश के चलते यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे यमुना बाजार इलाके के कई घरों में पानी भर गया है।

11:16 (IST) 30 Aug 2025

Aaj ka Mausam LIVE: खंडवा, हरदा, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा में होगी तेज बारिश

मध्य प्रदेश के आलीराजपुर, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े चार इंच तक पानी गिर सकता है। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले तीन दिन तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है।

10:10 (IST) 30 Aug 2025

Aaj ka Mausam LIVE: मध्य प्रदेश में हो रही लगातार तेज बारिश

मध्यप्रदेश में दो स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव होने से लगातार तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने शनिवार को इंदौर, नर्मदापुरम और जबलपुर संभाग के 19 में से 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

09:17 (IST) 30 Aug 2025
Aaj ka Mausam LIVE: रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर फिर हुआ भूस्खलन

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर के रास्ते पर फिर भूस्खलन हुआ।

08:56 (IST) 30 Aug 2025

Aaj ka Mausam LIVE: पश्चिमी यूपी के लिए ऑरेंज और पूर्वी यूपी के लिए येलो अलर्ट जारी

उत्तर प्रदेश में लगातार रुक-रुककर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 30 अगस्त को पश्चिमी यूपी के लिए ऑरेंज अलर्ट और पूर्वी यूपी के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, आगरा, मेरठ और गाजियाबाद समेत कई जिलों में आज बारिश की संभावना है। यह दौर 2 सितंबर तक जारी रह सकता है, जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

08:46 (IST) 30 Aug 2025
Aaj ka Mausam LIVE: दिल्ली में यमुना किनारे रहने वालों को सुरक्षित जगह जाने की सलाह

दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। लगातार बारिश और पहाड़ी इलाकों से छोड़े गए पानी के चलते नदी का जलस्तर तेज़ी से बढ़ा है। पुराने यमुना पुल से बहते उफान का दृश्य साफ दिख रहा है, जहां तेज़ धारा और फैलाव ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। प्रशासन ने नदी किनारे बसे निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने और ज़रूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है।

17:44 (IST) 29 Aug 2025
Aaj ka Mausam LIVE: मौसम विभाग ने यूपी के मौसम को लेकर क्या कहा?

मौसम विभाग के मुताबिक यूपी के दोनों संभागों में आज (29 अगस्त) कहीं-कही गरज-चमक के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान कहीं भी भारी बारिश की चेतावनी नहीं दी गई है।

17:43 (IST) 29 Aug 2025
Aaj ka Mausam LIVE: 29 अगस्त से 3 सितंबर तक भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान में अगले सात दिनों तक, जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश में 29 अगस्त से दो सितंबर तक बारिश हो सकतकी है। हिमाचल प्रदेश में 29-31 अगस्त तक उत्तराखंड में 29 अगस्त से दो सितंबर तक भारी बारिश का अनुमान है।

14:56 (IST) 29 Aug 2025

जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में रविवार सुबह तक भारी वर्षा होने की संभावना

मौसम विभाग ने कहा किजलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में रविवार सुबह तक भारी वर्षा होने की संभावना है, जबकि उत्तर बंगाल के अन्य स्थानों पर बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने एवं बारिश होने की संभावना है।

14:55 (IST) 29 Aug 2025

दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तर बंगाल में सक्रिय

IMD ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तर बंगाल में सक्रिय है जिसके फलस्वरूप शनिवार सुबह तक जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों में भीषण वर्षा (सात से 20 सेमी) होने की संभावना है, जबकि दार्जिलिंग, कलिम्पोंग और कूच बिहार जिलों में भारी बारिश (सात से 11 सेमी) हो सकती है।

14:55 (IST) 29 Aug 2025

Bengal Weather Forecast: उत्तर बंगाल में भारी वर्षा का अनुमान

IMD ने शुक्रवार को हवा के अनुकूल रुख और बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण पश्चिम बंगाल में उपहिमालयी क्षेत्र के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत अधिक वर्षा होने का अनुमान व्यक्त किया है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की आशंका है।

13:53 (IST) 29 Aug 2025
Weather Update LIVE: दिल्ली-एनसीआर में बारिश

दिल्ली-एनसीआर में तेज बारिश शुरू हो गई है। सुबह भी ऐसा ही मौसम देखने को मिला था। गरज के साथ बरसात हो रही है, लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

12:52 (IST) 29 Aug 2025
Weather Update LIVE: बिहार में हल्की बारिश

बिहार के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। बादल तो पूरे दिन ही छाए रहेंगे। कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम रह सकता है।

12:49 (IST) 29 Aug 2025
Weather Update LIVE: 31 अगस्त से बदलेगा यूपी का मौसम

31 अगस्त से पश्चिमी यूपी में एक बार फिर मानसून एक्टिव होने जा रहा है, ऐसे में कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है।

12:48 (IST) 29 Aug 2025
Weather Update LIVE: यूपी में कहां-कहां बारिश?

आज पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ और बिजनौर में अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

12:44 (IST) 29 Aug 2025
Weather Update LIVE: पंजाब में मौसम की मार

पंजाब के कई जिलों में भी भारी बारिश की वजह से बाढ़ जैसी स्थिति बन चुकी है। बात चाहे अमृतसर की हो या फिर गुरदासपुर की, कई जगह गांव के गांव पानी में डूब चुके हैं।

12:43 (IST) 29 Aug 2025
Weather Update LIVE: हिमाचल में भारी बारिश

हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से लगातार भारी बारिश का दौर जारी है, मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी इससे राहत नहीं मिलने वाली है।

12:43 (IST) 29 Aug 2025
Weather Update LIVE: मनाली में मौसम खराब

मनाली में भी मौसम की मार देखने को मिल रही है, फ्लैश फ्लड की वजह से काफी मलबा पहाड़ों से नीचे आए है, कई सड़कें भी बंद बताई जा रही हैं।

12:03 (IST) 29 Aug 2025

Weather Update LIVE: तेलंगाना में तिरुमाला मंदिर पानी में डूबा

तेलंगाना के मेडक में भारी बारिश के बाद एडुपयाला तिरुमाला मंदिर आंशिक रूप से पानी में डूब गया। इलाके में बाढ़ जैसे हालात हैं।

11:59 (IST) 29 Aug 2025

Weather Update LIVE: रुद्रप्रयाग में एसडीआरएफ की टीम रवाना

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार क्षेत्र में भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों के लिए एसडीआरएफ बचाव दल रवाना हो गई है।

11:05 (IST) 29 Aug 2025

Weather Update LIVE: हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और बाढ़ से लोगों की दिक्कतें बढ़ीं

हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बड़े पैमाने पर बादल फटने, भूस्खलन और बाढ़ के कारण लोगों को आवागमन में भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।

10:55 (IST) 29 Aug 2025

Weather Update LIVE: सीएम धामी ने राहत और बचाव के लिए दिया निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह अपने सरकारी आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों, आपदा सचिव और जिलाधिकारियों को रुद्रप्रयाग, चमोली और अन्य जिलों में भारी बारिश पर राहत और बचाव कार्यों के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

10:11 (IST) 29 Aug 2025
Weather Update LIVE: चमोली में जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंचा

चमोली जिले में लगातार भारी बारिश के कारण नदियों का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है। नदी किनारे बने घरों में रहने वाले सभी लोगों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है।

09:57 (IST) 29 Aug 2025

Weather Update LIVE: बद्रीनाथ राजमार्ग अलकनंदा नदी में पूरी तरह डूबा

श्रीनगर और रुद्रप्रयाग के बीच बद्रीनाथ राजमार्ग अलकनंदा नदी में पूरी तरह डूब गया है, जिससे राजमार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है। पौड़ी के एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने एएनआई को बताया कि सुरक्षित स्थानों पर यातायात रोक दिया गया है। तीर्थयात्रियों को वैकल्पिक मार्गों से आगे भेजने की व्यवस्था की जा रही है। सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है।

09:53 (IST) 29 Aug 2025

Weather Update LIVE: कश्मीर में दो दिन बाद फिर खुले स्कूल, भारी बारिश की चेतावनी

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बाढ़ और भारी बारिश की चेतावनी के बीच कश्मीर संभाग में स्कूल दो दिनों तक बंद रहने के बाद फिर से खुल गए हैं।

09:50 (IST) 29 Aug 2025

Weather Update LIVE: बिहार के अधिकतर शहरों में आज बादल छाए रहेंगे

बिहार के अधिकतर शहरों में आज मेघ गर्जन, वज्रपात होने का अनुमान है। इसके साथ ही तेज हवाएं चलेंगी। अधिकतर शहरों में बादल छाए रहेंगे। कई जगह बारिश हो सकती है।

09:39 (IST) 29 Aug 2025

Weather Update LIVE: यूपी में आज धूप और उमस करेगी परेशान

यूपी के कई जिलों में आज बादल छाए रहेंगे। कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अधिकतर जिलों में धूप और उमस का भी असर रहेगा।