दिल्ली-एनसीआर में बादलों की आवाजाही से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर भारत के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव हुआ है। दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम यानी करीब 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रहा। हवा की गति 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे तक बनी रही, जिससे वायु गुणवत्ता भी “मध्यम” श्रेणी में रही। आईएमडी ने अगले 24 से 48 घंटे तक हल्की बारिश और गरज के साथ बौछारें जारी रहने की संभावना जताई है।

देश के अन्य हिस्सों में भी मौसम ने ली करवट, कहीं तेज बारिश तो कहीं हीटवेव

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है, जबकि मैदानी इलाकों में जैसे पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश देखी जा रही है। दूसरी ओर, पूर्वी भारत के बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों में गर्मी और उमस बनी हुई है। दक्षिण भारत में केरल और तमिलनाडु में मॉनसूनी पूर्व बारिश (pre-monsoon showers) की गतिविधियाँ तेज हो गई हैं। वहीं, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में अगले कुछ दिनों में हीटवेव की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने किसानों को सलाह दी है कि वे मौसम के अनुसार फसलों की सुरक्षा के कदम उठाएं।

आज की ताजा खबर | Pahalgam Terrorist Attack: Ind vs Pak LIVE Updates

दूसरी ओर राजस्थान में गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। रेगिस्तानी इलाकों में पारा चढ़ने से दिन चढ़ते ही लू जैसे हालात बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल राजस्थान में गर्मी से राहत के आसार कम ही हैं और यह दौर कुछ और दिन जारी रह सकता है।

Live Updates

Aaj Ka Mausam LIVE: मौसम से जुड़ी तमाम जानकारी के लिए जुड़े रहें जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

17:20 (IST) 28 Apr 2025
Aaj Ka Mausam LIVE: तेज आंधी-तूफान का अनुमान

IMD के मुताबिक 29 और 30 अप्रैल और 1 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इन दिनों आंशिक रूप से बादल होने के साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, 38 से 40 डिग्री और न्यूनतम 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

17:17 (IST) 28 Apr 2025
Aaj Ka Mausam LIVE: कब फिर बदलेगा मौसम?

IMD के मुताबिक, 2 मई को मौसम में और बदलाव देखने को मिलेगा। तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, इन तूफानी हवाओं और बारिश से तापमान में गिरावट आएगी, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

17:17 (IST) 28 Apr 2025
Aaj Ka Mausam LIVE: मौसम विभाग ने दी लोगों को सलाह

मौसम विभाग ने लोगों से तूफानी हवाओं और खराब मौसम के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी है। इस दौरान खुले इलाकों में पेड़ों या कमजोर संरचनाओं के नीचे खड़े होने से बचें और मौसम अपडेट पर नजर रखें। गर्मी से बचने के लिए पर्याप्त पानी पीने और हल्के कपड़े पहनने की सलाह भी दी गई है।

17:15 (IST) 28 Apr 2025
Aaj Ka Mausam LIVE: दिल्ली एनसीआर में आंधी तूफान और बारिश की संभावना

मौसम विभाग दिल्ली-एनसीआर के मौसम को लेकर कहा है कि 29-30 अप्रैल को मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जो कभी-कभी 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती हैं। गरज-चमक के साथ हल्की बारिश या बौछारें पड़ने की भी संभावना है। एनसीआर के गाजियाबाद, नोएडा और गुरुग्राम जैसे इलाकों में भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहेगा।