दिल्ली में सुबह से ही आसमान में बादल छाए हैं। इससे तेज धूप का असर फिलहाल थमा हुआ है। हल्की-फुल्की हवाएं और बादल मौसम को थोड़ा सुहाना बना रहे हैं, लेकिन उमस अब भी परेशान कर सकती है। दोपहर से शाम तक बादलों का डेरा बना रहेगा, जिससे तापमान तो ऊंचा रहेगा, मगर चुभती धूप से राहत मिलती रहेगी। उत्तर प्रदेश के 44 जिलों में अगले 48 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी है। इससे कई जगह जलभराव की आशंका है और जनजीवन प्रभावित हो सकता है। उत्तराखंड में देहरादून समेत आठ जिलों में रेड अलर्ट लागू है, जहां अगले पांच दिन तक लगातार बारिश का अनुमान है। भारी बरसात से भूस्खलन और नदियों के जलस्तर बढ़ने का खतरा भी बना हुआ है। हर्षिल के पास भूस्खलन से बने अस्थायी जलाशय को NDRF और स्थानीय एजेंसियों ने खाली कराया, ताकि बाढ़ का खतरा टल सके।
Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega LIVE: यहां जानिए आज के मौसम से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स
उत्तराखंड के कई जिलों में आज मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक राज्य के बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल आदि जिलों में भारी बारिश होगी।
मध्य प्रदेश में आज कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है। इनमें सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट आदि जिले शामिल हैं।
बिहार में मानसूनी बारिश ने तेजी पकड़ ली है। राजधानी पटना में भारी बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया। राज्य के कई जिलों में इन दिनों लगातार पानी गिर रहा है।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हर्षिल के पास भूस्खलन से बने अस्थायी जलाशय को अब NDRF और स्थानीय एजेंसियों ने खाली करा लिया है। इससे बाढ़ का खतरा टल गया है।
राजौरी, रियासी और पुंछ जिलों में लगातार बरसात के कारण सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। जम्मू–श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन से यातायात प्रभावित हुआ है।
नागपुर और आसपास के जिलों में 11 से 17 अगस्त तक बरसात का दौर जारी रहेगा। 13 और 14 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट है। दिन का तापमान 29 से 32 डिग्री और रात का 24 से 25 डिग्री के बीच रहेगा, उमस भी बनी रहेगी।
आंध्र प्रदेश के गुन्टूर, प्रदेशामु, कृष्णा समेत कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के अनुमान के चलते येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए हैं। ओड़िशा में 12 से 14 अगस्त के बीच तेज बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं का अंदेशा है। मलकांगीरी, गजपति और कंडमल जिलों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं।
अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में 13 अगस्त की सुबह तक भारी बारिश और आंधी-तूफान का पूर्वानुमान है। आईएमडी के अनुसार, पापुम पारे जिले के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान है जबकि पक्के केसांग जिले के अलग-अलग क्षेत्रों पर गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया गया है।
हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण भूस्खलन हो गया और पेड़ उखड़ जाने से तीन राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) सहित 398 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गईं। राज्य में कुल 398 सड़कें वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दी गईं। इन सड़कों में एनएच-305 का हिस्सा औट-सैंज सड़क, खाब से ग्रामफू (एनएच-505) और हाटकोटी से पांवटा साहिब (एनएच-707) शामिल हैं।
15 अगस्त तक पश्चिम बंगाल के उत्तरी जिलों में मूसलाधार बारिश हो सकती है। आईएमडी ने बताया कि अगले दो दिनों में निम्न दबाव प्रणाली और अधिक प्रभावी होने की संभावना है। विभाग ने बताया कि 16 अगस्त तक दक्षिण बंगाल के कई जिलों में गरज के साथ छींटे पड़ने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने 15 अगस्त तक अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में भारी वर्षा की संभावना जताई है। निम्न दबाव के क्षेत्र, क्षेत्र में मानसून की सक्रियता और हवा में नमी के प्रभाव के कारण उत्तर बंगाल के जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है
स्काईमेट वेदर के अनुसार, उत्तराखंड में 13-14 अगस्त के बीच गढ़वाल, कुमाऊं और देहरादून, रुद्रपुर और पंतनगर सहित तलहटी क्षेत्रों में भारी बारिश होने का अनुमान है, जिससे भूस्खलन और बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।
IMD ने हिमाचल प्रदेश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसमें अगले तीन दिनों, मंगलवार से गुरुवार देर रात तक, भारी बारिश का अनुमान है। IMD के अनुसार, मंगलवार को बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा और मंडी ज़िलों में ऑरेंज अलर्ट है जबकि बुधवार को यह चेतावनी बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर ज़िलों पर लागू होगी। मंगलवार को शिमला और सोलन ज़िलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
अगले 24 घंटों के दौरान, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल में मध्यम से भारी वर्षा हो सकती है।
मुंबई के मौसम में बड़ा बदलाव होने वाला है। हल्की बारिश और कमजोर मानसूनी गतिविधि के बाद 17 से 19 अगस्त तक मुंबई और उपनगरों में भारी बारिश होने की संभावना है।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं, बात चाहे प्रयागराज की हो या फिर वाराणसी की, जन जीवन अस्त व्यस्त चल रहा है। नदियों का जल स्तर भी बढ़ गया है।
बिहार के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। स्थिति ऐसी चल रही है कि कई नदियों का जलस्तर काफी ज्यादा बढ़ चुका है।
मध्य प्रदेश के 11 जिलों को लेकर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस समय एमपी के कई जिलों में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है।
पंजाब को लेकर मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले तीन दिन राज्य में बारिश का दौर जारी रह सकता है, कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट भी है।
दिल्ली-एनसीआर को लेकर कहा जा रहा है कि 17 अगस्त तक बारिश दौर जारी रह सकता है, मौसम विभाग ने अपना ने यह अनुमान जताया है।
देश की राजधानी नई दिल्ली में कई जगह जलभराव की खबर है। देखिए राव तुलाराम मार्ग का हाल, जहांं बारिश के बाद पानी जमा हो गया है।
गाजियाबाद शहर के ज्यादातर इलाकों में अच्छी बारिश हुई है। निचले इलाकों में जलभराव की भी खबर है। फिलहाल गाजियाबाद में मौसम सुहावना है। देखिए सिद्धार्थ विहार इलाके की तस्वीर

नोएडा में बारिश की वजह से जलभराव की स्थिति बन चुकी है। ऑफिस जा रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
मुंबई में इस समय तेज बारिश का दौर जारी है। तेज बारिश की वजह से मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है।
3 से 16 अगस्त के दौरान मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और तटीय आंध्र प्रदेश को लेकर भी मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है, संंभावना जता दी गई है कि अगले सात दिनों तक भारी बारिश हो सकती है।
दिल्ली को लेकर मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि कल भी हल्की बारिश हो सकती है, आसमान में बादल छाए रह सकते हैं।
दिल्ली में तेज बारिश की वजह से कई जगह जलभराव की स्थिति बन चुकी है। तमाम दावों के बावजूद राजधानी फिर कई इलाकोंं में डूबी दिखाई दे रही है।
झारखंड को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि अगले चार दिन भारी बारिश का दौर चल सकता है। कई जिलों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने 13 से 17 अगस्त के दौरान मध्य महाराष्ट्र, 12 से 17 अगस्त के दौरान कोंकण और गोवा, 12 अगस्त को गुजरात और 15 अगस्त को मराठवाड़ा में अलग-अलग स्थान पर भारी बारिश की संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने 13 से 17 अगस्त के दौरान मध्य महाराष्ट्र, 12 से 17 अगस्त के दौरान कोंकण और गोवा, 12 अगस्त को गुजरात और 15 अगस्त को मराठवाड़ा में अलग-अलग स्थान पर भारी बारिश की संभावना जताई है।