उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर कहर बनकर टूटा है। चमोली जिले के नंदप्रयाग में गुरुवार को बादल फटने की घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। कुछ ही घंटों की मूसलधार बारिश ने गांवों और कस्बों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घरों और दुकानों में मलबा भर गया। नंदप्रयाग से लेकर केदारघाटी तक जगह-जगह तबाही के निशान नजर आ रहे हैं।
इधर, उत्तर प्रदेश और बिहार में आकाशीय बिजली, तेज़ आंधी और ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचाई है। इन राज्यों में कुल 55 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें बिहार से 30 से ज्यादा और यूपी से 22 मौतों की पुष्टि हुई है। इसके अलावा खेतों में खड़ी फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है, जिससे किसानों की चिंता और बढ़ गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों तक भी खराब मौसम की चेतावनी जारी की है।
दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम
राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर और पश्चिमी यूपी में मौसम का मिजाज अचानक एक बार फिर बदल गया है। गुरुवार शाम की तरह ही आज शाम एक बार फिर धूल भरी आंधी चलने लगी है। बता दें कि शाम तक मौसम साफ था लेकिन अचानक मौसम बदला तो आंधी के चलते एहतियात के तौर पर कुछ इलाकों में बिजली कटौती भी की गई। मौसम विभाग का कहना है कि मौसम के करवट लेने के चलते कई इलाकों में धूल भरी आंधी चल रही है। IMD के अनुमान के अनुसार तेज हवाओं के साथ बारिश और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की संभावना है। ऐसे में लोगों से सतर्क रहने और खुले स्थानों पर सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
दिल्ली-एनसीआर में आधी की वजह से कई पेड़ गिर गए हैं। ANI ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि एक पेड़ की टहनी बाइक पर गिर गई है। आस-पास खड़े लोग हाथों की मदद से टहनी को हटाते नजर आए।
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के मौसम को लेकर चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने अगले दो घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। तेज हवाओं की वजह से दिल्ली में कई जगह पेड़ गिर गए। उजवा में सबसे ज्यादा हवा की रफ्तार रिकॉर्ड की गई जो कि 84 किमी प्रति घंटा थी।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) का पूर्वानुमान है कि रविवार तक हवा मध्यम श्रेणी में रहने का अनुमान है। वहीं, शुक्रवार को हवा दक्षिण-पूर्व दिशा से 16 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चली। शनिवार को हवा दक्षिण-पूर्व दिशा से 10 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चल सकती है। वहीं, रविवार को हवा दक्षिण-पूर्व दिशा से 8 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चलने का अनुमान है।
राजधानी में बृहस्पतिवार को तेज हवा के बीच हल्की बूंदाबांदी ने प्रदूषण को धो दिया था। इससे लोगों को प्रदूषित हवा से राहत मिली थी। शुक्रवार को भी शाम तक मौसम का मिजाज बदल गया है। AQI 164 दर्ज किया गया। यह हवा की मध्यम श्रेणी है। इसमें बृहस्पतिवार की तुलना में 92 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है।
उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, गोरखपुर, बहराइच, सुल्तानपुर और शाहजहांपुर समेत कई जिलों में अधिकतम तापमान 30℃ से नीचे लुढ़क गया है। वहीं मौसम विभाग की माने तो 13 अप्रैल तक प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई गई है।
हिमाचल प्रदेश में गर्मी से जूझ रहे लोगों को बड़ी राहत मिली है। बीते 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश ओलावृष्टि और बर्फबारी दर्ज की गई है। इससे तापमान में गिरावट आई है और गर्मी का असर भी काफी कम हुआ है।
छत्तीसगढ़ के मौसम को लेकर IMD का अनुमान है कि 5 जिलों बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर और सुकुमा में शुक्रवार शाम तक गरज के साथ ही तेज हवाए चल सकती हैं और हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। इसके चलते मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
यूपी के बहराइच, लखीमपुर खीरी और पीलीभीत जिलों में ओलावृष्टि ने तबाही और बढ़ा दी, जहां हजारों बीघा फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई। मौसम की इस मार से किसान गहरे संकट में हैं। अगर जल्द मौसम साफ नहीं हुआ, तो उनकी महीनों की मेहनत और लागत डूबने का डर सता रहा है।
उत्तर भारत के साथ ही दक्षिण भारत में भी मौसम बदला हुआ है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के कोयम्बेडु, थिरुमंगलम, अंबत्तूर और तिरुवल्लू के कुछ क्षेत्रों में शुक्रवार की सुबह बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक तिरुवल्लू, सलेम, नमक्कल, कल्लाकुरिची, कुड्डालोर और पेरम्बलूर आदि जिलों में बारिश का अनुमान है। कई शहरों में तापमान में गिरावट आई है।
उत्तर भारत के साथ ही दक्षिण भारत में भी मौसम बदला हुआ है। तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के कोयम्बेडु, थिरुमंगलम, अंबत्तूर और तिरुवल्लू के कुछ क्षेत्रों में शुक्रवार की सुबह बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक तिरुवल्लू, सलेम, नमक्कल, कल्लाकुरिची, कुड्डालोर और पेरम्बलूर आदि जिलों में बारिश का अनुमान है। राज्य में तापमान में भी गिरावट आई है।
गुरुवार दोपहर उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल समेत कई जिलों में अचानक बदले मौसम ने किसानों और आम लोगों की मुश्किलें बढ़ा दीं। तेज़ आंधी और बारिश के चलते खेतों में खड़ी गेहूं की फसल ज़मीन पर गिर गई और पानी से भीगने के कारण कटाई-मड़ाई का काम ठप हो गया। रबी की फसलों को करीब 15 से 20 फीसदी तक नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।
झारखंड का मौसम काफी सुहाना हो गया है। राजधानी रांची समेत कई शहरों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। रांची में 9.1 मिमी बारिश से तापमान काफी गिरा गया है। अधिकतम तापमान 3.8 डिग्री घटकर 31.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 6 दिन तक बारिश के आसार रहेंगे। 13 से 16 अप्रैल तक गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर में रुक-रुक कर जारी बारिश से तापमान सामान्य बना हुआ है। घाटी में कई जगह पारा सामान्य से नीचे चला गया है। हालांकि जम्मू में तेज धूप से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग ने राज्य में पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है।
देशभऱ में मौसम में भारी उतार-चढ़ाव आ रहा है। कहीं बारिश हो रही है तो कहीं तेज गर्मी पड़ रही है। ऐसे में पंजाब में भी लगातार बदलाव हो रहा है। कुछ इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट आई है। हालांकि मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की चेतावनी दी है। अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा गया है।
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून और मसूरी में गुरुवार देर शाम तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई, जिससे तापमान गिर गया। मैदानी इलाकों में भी बादल छाए रहे, कई जगह आंधी चलने की चेतावनी है। गेहूं और नगदी फसलों को भारी नुकसान हुआ है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है।
उत्तराखंड में मौसम बिगड़ गया है। उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी समेत कई पहाड़ी जिलों में तेज हवाओं और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान है। चमोली में बादल फटने से बरसाती गदेरों के उफान पर आने से मलबा सड़क पर आ गया, जिससे कई रास्ते बंद हो गए हैं। गांवों में जनजीवन प्रभावित हुआ है और फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
मध्य प्रदेश में पहले तेज गर्मी फिर बारिश से लोगों के सामने मुसीबत ला दी। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को ग्वालियर, चंबल, सागर, रीवा, जबलपुर, शहडोल एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान जबलपुर में ओले गिरने की भी संभावना है। मौसम विशेषज्ञ ने बताया है कि तीन दिन में अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री तक की गिरावट हो सकती है।
यूपी में आकाशीय बिजली गिरने से 45 पशुओं की भी मौत हो गई। आंधी-तूफ़ान की वजह से 15 मकान क्षतिग्रस्त हुए है। सरकार की ओर से बड़े दुधारू पशुओं की मौत पर 37,500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी। छोटे दुधारू पशुओं की मौत पर 4,000 रुपये की आर्थिक मदद का प्रावधान है।
हरियाणा में गुरुवार दोपहर के बाद मौसम ने अचानक करवट ली। जींद, भिवानी, चरखी दादरी के बाढड़ा, सिरसा के डबवाली, फतेहाबाद के रतिया और भूना में बारिश दर्ज की गई। जींद में करीब 10 से 15 मिनट तक तेज बारिश हुई, वहीं रतिया में बारिश के साथ कुछ इलाकों में हल्की ओलावृष्टि भी देखने को मिली, हालांकि ओले मात्र 1-2 मिनट तक ही गिरे। कैथल समेत कई अन्य क्षेत्रों में बादल छाए रहे और मौसम सुहावना हो गया।
बिहार के कई हिस्सों में तेज आंधी और भारी बारिश दर्ज की गई है। भीषण तूफान और वज्रपात की चपेट में आकर राज्य के विभिन्न जिलों में अब तक कई लोगों की मौत की खबर है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी पूरे बिहार में तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश, गरज-चमक और ठनका गिरने की प्रबल आशंका जताई गई है।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 5 से 8 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते 15 अप्रैल तक लू चलने की संभावना नहीं है। इस दौरान राजधानी का अधिकतम तापमान करीब 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। दिन के समय तेज हवाएं चलने से धूप होने के बावजूद गर्मी कम महसूस होगी।
यूपी में भीषण गर्मी के बाद मौसम ने अचानक करवट ले ली है। गुरुवार के बाद शुक्रवार को भी प्रदेश के 60 से अधिक जिलों में बादल छाए रहे, जिस बीच मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से राहत दिलाएगी बारिश; आईएमडी ने आंधी-तूफान और तापमान में गिरावट का अनुमान जताया
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को यूपी ईस्ट में कहीं- कहीं हल्की से मध्यम बारिश / गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को यूपी वेस्ट में कहीं- कहीं हल्की से मध्यम बारिश / गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का अनुमान है।
चमोली के डीएम संदीप तिवारी ने कहा - IMD ने कल अलर्ट जारी किया था कि चमोली जिले में आज कुछ घंटों के लिए तेज़ हवाएं, धूल भरी आंधी और भारी बारिश हो सकती है। आज दोपहर 2 बजे के आसपास मौसम बदला और कई इलाकों में भारी बारिश हुई। मैंने कल जनता से अपील की थी कि वे उन जगहों पर जाने से बचें जहां पानी का स्तर अचानक बढ़ सकता है या नाले ओवरफ्लो हो सकते हैं। फिलहाल ऐसी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है...
राजस्थान में 11 अप्रैल को बीकानेर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चल सकती है। 12 अप्रैल को उदयपुर, अजमेर, जयपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के कुछ भागों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज अंधड़ चलने व हल्की मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है।