दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में पिछले तीन दिन से लगाार बारिश हो रही है। देश की राजधानी नई दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में शुक्रवार शाम दिन में अंधेरा छा गया। दिल्ली और नोएडा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रातभर बारिश होती रही। इसके कारण दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव देखने को मिला। मौसम विभाग शुक्रवार के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में भारी से भारी बारिश होने का रेड अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री रह सकता है। दूसरी तरफ यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
आज का मौसम LIVE: दिल्ली से सटे नोएडा में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। शाम साढ़े चार बजे के करीब नोएडा में आसमान में घने काले बादल छा गए।
मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन तक पश्चिम यूपी के साथ ही पश्चिमी मध्य प्रदेश के हिस्से में बारिश और बाढ़ की चेतावनी दी है।
उत्तर भारत में इस समय मानसून का केंद्र ग्वालियर बना हुआ है। जिसका प्रभाव ग्वालियर से 50 किमी उत्तर और आगरा से 60 किमी दक्षिण-दक्षिण पूर्व में बना है। ऐसे में अगले 24 घंटे में उत्तर-उत्तर पूर्व की दिशा में बढ़ने की पूरी संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के कई इलाकों में पिछले 24 घंटे से रुक-रुककर बारिश हो रही है। सितंबर महीने में अभी तक हुई मूसलाधार बारिश ने पिछले 40 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो से तीन दिनों तक तूफानी हवा और भारी बारिश उत्तर प्रदेश में देखने को मिल सकती है।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश के कारण पारे में गिरावट दर्ज की गई है। पारा 6 डिग्री तक नीचे आ गया है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कई जगहों पर तेज बारिश हो सकती है।
बारिश के कारण दिल्ली के कई इलाकों में जाम लगा हुआ है। रिंग रोड और आजादपुर मंडी के पास लोगों को भारी जाम देखने को मिला है। वहीं अक्षरधाम, मिंटो रोड, पुरानी दिल्ली इलाके में भी लोग को भारी जाम से जूझना पड़ा।
https://x.com/ANI/status/1834456011765088580
उत्तराखंड के 10 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर आदि जिलों में आज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसमें स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। मौसम विभाग के मुताहिक शनिवार को भी इन जिलों में बारिश जारी रहेगी।
मौसम विभाग ने 14 राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। यूपी, बिहार, झारखंड, उत्तराखंड, राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी से अत्यधिक भारी बारिश के आसार हैं। अगले 24 घंटे में उत्तरी मध्य प्रदेश, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में तूफान की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी बारिश की संभावना है।
दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश हो रही है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से छह डिग्री नीचे रिकॉर्ड किया गया। यूपी में बारिश के कारण अब तक 20 से अधिक लोगों की मौत की खबर सामने आई है। आगरा, अलीगढ़ और कई जिलों में बारिश को देखते हुए स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।
IMD Weather Forecast Today LIVE: मध्यप्रदेश के ग्वालियर क्षेत्र में बाढ़ के बाद राहत कार्यों के लिए तेलंगाना के हैदराबाद से राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 60 सदस्यीय टीम पहुंच रही है। एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटे में क्षेत्र में आठ इंच बारिश हुई है, जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और कई गांव जलमग्न हो गए हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘डबरा तहसील के सेकनारा गांव के लोगों को हवाई मार्ग से निकाला जाएगा। तहसील में बाढ़ के बीच अब तक करीब 500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। ग्वालियर में नर्सरी से कक्षा आठ तक के स्कूलों के साथ-साथ कार्यालयों को शुक्रवार और शनिवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है।’’
IMD Weather Forecast Today LIVE: मौसम केंद्र के मुताबिक, 13 सितंबर से राज्य में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा उत्तर-पूर्वी राजस्थान में मेघ गर्जन के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। 14 से 17 सितंबर के दौरान छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। मौसम केंद्र के मुताबिक पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने व केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
IMD Weather Forecast Today LIVE: मौसम केंद्र, जयपुर के अनुसार मध्य प्रदेश के ऊपर बना 'डिप्रेशन' आज दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ऊपर पहुंच चुका है। इसके आगामी 24 घंटों में लगभग उत्तर की ओर आगे बढ़ने व कमजोर होकर 'वेल मार्क लो प्रेशर' बनने की संभावना है। इस तंत्र के प्रभाव से आगामी 24 घंटों भरतपुर, जयपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ कहीं-कहीं भारी, अति भारी बारिश व अजमेर, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।
IMD Weather Forecast Today LIVE: उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मौसम विभाग द्वारा जारी भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर सभी जिलाधिकारियों को पूरी सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं। अपने पत्र में प्राधिकरण ने कहा है कि मौसम विभाग ने शुक्रवार को देहरादून,पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।
IMD Weather Forecast Today LIVE: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, किन्नौर, मंडी, सिरमौर, सोलन और शिमला जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। इसने बागानों, फसलों, कमजोर संरचनाओं और कच्चे घरों को नुकसान पहुंचने की आशंका के बारे में भी आगाह किया है।
IMD Weather Forecast Today LIVE: हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने शिमला, किन्नौर और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों में शुक्रवार तक अचानक बाढ़ के खतरे की चेतावनी दी है। इसके साथ ही शुक्रवार को राज्य के 12 में से पांच जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश, आंधी और आकाशीय बिजली चमकने का ‘यलो अलर्ट’ भी जारी किया गया है।
IMD Weather Forecast Today LIVE: मौसम विभाग ने चमोली, देहरादून, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार तथा शुक्रवार को देहरादून,पौड़ी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार में कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। प्राधिकरण ने कहा कि इससे मैदानी जिलों में जलभराव तथा पहाड़ी जिलों में भूस्खलन होने की आंशका है जिसे देखते हुए पूरी सावधानी बरती जाए।
यूपी के 10 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसमें आगरा, मथुरा, झांसी, ललितपुर, हाथरस, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, सहारनपुर, बरेली, फर्रुखाबाद शामिल हैं। एटा, हाथरस, ललितपुर,झांसी, आगरा और जालौन समेत कई जिलों में आज और कल स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। 15 सितंबर से दोबारा मौसम यूटर्न लेगा।
उत्तराखंड में तीन दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के मुताबिक 12 से 14 सितंबर तक पर्वतीय जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, चमोली, रुद्रप्रयाग, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया।
यूपी में बारिश से किसानों से चेहरे खिले हुए हैं। धान की बुआई करने वाले किसानों को इस साल अच्छी बारिश से फसल के अच्छे होने की उम्मीद जगी है। मानसून सीजन जून से सितंबर तक होता है। इस साल 25 जून से लगातार रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। अगले तीन दिनों के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून का टर्फ दिल्ली के पास बना हुआ है। इस सप्ताह दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश बनी रहेगी। 12 और 13 सितंबर को अच्छी बारिश होगी। इसके बाद भी अगले कुछ दिन बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। दिल्ली में अब तक 913.1 एमएम बारिश हो चुकी है। इनमें से 80 एमएम बारिश हो चुकी है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आगरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद आदि जिलों में लगातार बारिश देखने को मिल रही है। देर रात से शुरू हुई बारिश पूरे दिन रूक-रूक कर बादल बरसते रहे। बारिश के चलते शहर के जनजीवन की रफ्तार थम सी गई। आगरा में कई रास्तों पर जाम की स्थिति देखने को मिली है। शहर की सबसे व्यस्त एमजी रोड से सुल्तानगंज की पुलिया और हाईवे तक बारिश का पानी सड़कों पर भरने के चलते दिनभर जाम के हालात रहे।
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। केदारनाथ में बर्फबारी देखने को मिली है। मौसम विभाग ने देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 13 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है। बारिश के कारण नैनीताल में आज सभी आंगनबाड़ी और स्कूल बंद रहेंगे।
मौसम विभाग की ओर से गुरुवार को यूपी के 45 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसमें बिजनौर, मुरादाबाद,फर्रुखाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर और आसपास के इलाकों में अत्यधिक भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कासगंज, एटा, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, संभल, बदायूं, जालौन, ललितपुर,हमीरपुर, महोबा, इटावा, अमरोहा, पीलीभीत, झांसी में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार, झारखंड, ओडिशा असम, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने यूपी के 45 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। बिजनौर, बरेली और रामपुर में रेड अलर्ट जारी किया गया है। आगरा, अलीगढ़ और औरैया समेत कई जिलों में स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई हैं। मौसम विभाग ने 12 से 14 सितंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने मथुरा, आगरा, फर्रुखाबाद, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, सहारनपुर में भारी से भारी बारिश होगी। बाकी जिलों में ऑरेंज अलर्ट है। सरकार ने NDRF-SDRF को स्टैंडबाय मोड में रखा है।
दिल्ली, नोएडा समेत पूरे एनसीआर में देर रात से झमाझम बारिश देखने को मिल रही है। बारिश के कारण कई जगहों पर जाम भी देखने को मिला। दिल्ली में मिंटो ब्रिज पर जलभराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह स्कूल जाने के लिए छात्रों को परेशानी उठानी पड़ी। मौसम विभाग का कहना है कि शुक्रवार को भी दिनभर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है।