भारतीय मौसम विभाग के जयपुर केंद्र केंद्र ने राजस्थान के जयपुर, कोटा और भरतपुर जिलों में अगले दो से तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, पूर्वी राजस्थान में अगले चार से पांच दिनों तक मानसून एक्टिव रहेगा।

न्यूज एजेंसी ANI को जयपुर IMD के डॉयरेक्टर राधेश्याम शर्मा ने बताया कि जयपुर, कोटा और भरतपुर में लगातार भारी बारिश हो रही है। जयपुर एयरपोर्ट पर 118 mm बारिश रिकॉर्ड की गई है। उन्होंने संभावना जताई कि अगले दो-तीन दिनों में भरतपुर, कोटा और जयपुर में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। उन्होंने कहा कि अगले चार से पांच दिन राजस्थान के पूर्वी हिस्से में मानसून एक्टिव रहेगा।

बात अगर वेस्ट राजस्थान की करें तो यहां के बीकानेर संभाग के कई जिलों में अगले 3-4 दिन मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। 

आज का मौसम कैसा रहेगा? यहां जानिए अपडेट्स

सोमवार को स्कूलों में रही छुट्टी

न्यूज एजेंसी PTI द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, जयपुर सहित कई जिलों में स्कूलों में सोमवार को बारिश की वजह से छुट्टी कर दी गई है। राजधानी जयपुर में रविवार दोपहर से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। भारी बारिश को देखते हुए राजस्थान के शिक्षा विभाग ने जयपुर, भरतपुर, सवाई माधोपुर, करौली और दौसा सहित कई जिलों में सोमवार को स्कूलों की छुट्टी का ऐलान किया था।

दिल्ली में सोमवार को कैसा रहा मौसम?

दिल्ली में सोमवार को छिटपुट बारिश हुई। इस वजह से तापमान में गिरावट आई। दिल्ली शहर के कुछ हिस्सों में जलभराव की वजह से कई जगहों पर ट्रैफिक जाम भी देखने को मिला। IMD के अनुसार, दिल्ली में सफदरजंग वेधशाला ने सोमवार सुबह 11:30 बजे से शाम 5.30 बजे तक 12.9 मिलीमीटर बारिश दर्ज की। लोधी रोड पर 13.6 मिलीमीटर, पालम पर 10.5 मिलीमीटर और नजफगढ़ में 30 मिमी बारिश हुई।

हिमाचल में बारिश से भारी नुकसान

हिमाचल प्रदेश में पिछले हफ्ते भारी बारिश की वजह से भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ के कारण दो NH सहित कुल 197 सड़कें बंद हैं। अधिकारियों के मुताबिक ऊना के कई इलाकों में जलभराव हो गया और चंबा, मंडी, किन्नौर, शिमला, सिरमौर और सोलन जिलों में अचानक बाढ़ और भूस्खलन की सूचना आई हैं। राज्य में 27 जून से 12 अगस्त के बीच बारिश से संबंधित घटनाओं में कम से कम 110 लोगों की मौत हुई है और राज्य को लगभग 1,004 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।