महाराष्ट्र के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि कि सत्ता गंवाने के बाद भाजपा साजिश कर रही है। हालांकि मुंबई पुलिस ने कथित तौर पर धमकी देने वाले एक व्यक्ति को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है। 

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह से आदित्य ठाकरे को धमकी का पत्र मिला है। हमें शंका है कि सरकार न बनने के बाद जिन संगठनों ने नरेंद्र दाभोलकर और गोविंद पानसरे की हत्या की। कहीं उन संगठनों से इस धमकियों के तार जुड़े हैं क्या। मुझे भी ऐसे धमकियां मिली हैं। हमने मामले की जांच की मांग की है।   

आगे मंत्री नवाब मलिक ने बिना भाजपा का नाम लिए हुए कहा कि कहा कि यह मामला काफी गंभीर है। सत्ता गंवाने के बाद कुछ संगठन इस तरह की हरकत कर रहे हैं। गृह विभाग इसकी जांच करेगा और ढूंढ कर निकालेंगे कि इसके पीछे कौन है। ऐसे लोगों को पकड़ा जाएगा और उन्हें दंडित किया जाएगा।

बता दें कि कुछ दिनों पहले एक शख्स ने देर रात महाराष्ट्र सरकार में मंत्री आदित्य ठाकरे को फोन किया था। आदित्य ठाकरे ने जब फोन का जवाब नहीं दिया तो उसने धमकी भरे मैसेज भेजने शुरू कर दिए। मैसेज में उसने खुद को दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का फैन बताते हुए लिखा था कि तूने सुशांत सिंह राजपूत को मारा अगला नंबर तेरा होगा। मैसेज में उसने काफी अभद्र भाषा का भी इस्तेमाल किया था।

आदित्य ठाकरे को धमकी मिलने के बाद शिवसेना और महाविकास अघाड़ी के विधायकों ने इस मामले को महाराष्ट्र विधानसभा में भी उठाया। ठाकरे ने जान से मारने की धमकी मिलने की शिकायत मुंबई पुलिस से भी की। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने कई अलग अलग धाराओं में मामला दर्ज करते हुए इसकी जांच शुरू कर दी। मुंबई पुलिस की साइबर टीम ने मैसेज भेजने वाले के मोबाइल नंबर के लोकेशन की जांच कि तो वह बेंगलुरु का मिला। जिसके बाद मुंबई पुलिस की टीम ने बेंगलुरु जाकर आरोपी जय सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया।