केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कई योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जा रहा है। जिसे लेने के लिए आपके पास जरुरी दस्तावेज होने चाहिए। इसके बिना आपको सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाता है। ऐसे ही महत्वपूर्ण दस्तावेजों में से एक है राशन कार्ड, जिसके बिना बहुत सी सरकारी योजनाओं फायदा नहीं दिया जा सकता है। उदाहरण के तौर पर जाने तो इसमें पीएम किसान योजना, फ्री राशन योजना व अन्य राज्य और केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाएं शामिल हैं।
कोरोना काल में फ्री राशन की शुरूआत की गई थी, जिसके बाद से ही जरुरतमंदों को फ्री में राशन दिया जा रहा है। वहीं अगर आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको अपने राशन कार्ड से आधार कार्ड को लिंक करना होगा। इसके लिंक करने के बाद ही आप योजना का लाभ ले सकेंगे। अगर आपने लिंक नहीं किया तो अन्य फायदों से भी आप वंचित हो सकते हैं। आइए जानते है कैसे करें आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक।
ऐसे कर सकते हैं लिंक
- आधार कार्ड को राशन कार्ड से लिंक करने के लिए आपको सबसे पहले यूआईडीआई की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां स्टार्ट नाऊ का विकल्प दिखाई देगा, इसपर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपने एड्रेस के साथ ही जरुरी जानकारी जिला व राज्य जैसी देनी होगी।
- अब आगे बढ़कर राशन कार्ड बेनेफिट पर जाना होगा।
- इसके बाद आप अपना आधार कार्ड नंबर, राशन कार्ड नंबर और ईमेल आईडी भरें। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, जिसे दर्ज करें।
- ऐसा करते ही आपका आधार वेरिफाई हो जाएगा और साथ में राशन कार्ड आधार से लिंक हो जाएगा।
राशन कार्ड पर किन सुविधाओं का दिया जाता है लाभ
अगर आप राशन कार्ड पर सुवधिाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो बता दें कि यह केवल फ्री राशन ही नहीं देता है। बल्कि यह जरुरी कामों में एड्रेस दस्तावेज के तौर पर भी काम करता है। इसके तहत आप सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं जैसे, पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पीएम आवास योजना आदि योजनाओं का फायदा ले सकते हैं।