प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “अच्छे दिन” के वादे पर अक्सर विपक्षी दल केंद्र सरकार पर तंज कसते रहते हैं। इस बीच एक छात्र ने अच्छे दिन को लेकर कहा है कि बीजेपी को टूटा हुआ घर मिला था, जिसे बनाने में समय लग रहा है। एक डिबेट शो के दौरान छात्र ने यह बात कही है। उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर भी बात की और कहा कि जो लायक है उसको नौकरी मिल रही है।
टीवी चैनल “न्यूज 18 इंडिया” के डिबेट शो में जनता के बीच मौजूद छात्र ने अच्छे दिन को लेकर कहा, “50-60 साल से बीजेपी को एक टूटा-फूटा घर मिला है, जिसे बनाने में टाइम लगेगा।” उन्होंने आगे कहा कि मुझे नहीं लगता कि बेरोजगारी है, जो नौकरी के लायक है उसको नौकरी मिल रही है। छात्र ने यह भी कहा कि वह 5-6 साल से रेलवे एसएससी की तैयारी कर रहा है और वह उस लायक नहीं है इसलिए नौकरी नहीं लग रही है, जो लायक है उनको नौकरी मिल रही है।
वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर बेरोजगारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा है। वह इस वक्त कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कर्नाटक के दौरे पर हैं। यहां शनिवार (15 अक्टूबर, 2022) को बेल्लारी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “भारत में 45 साल में अब तक की सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। पीएम ने कहा था कि वह हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। तो वो नौकरियां कहां हैं?”
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि कर्नाटक में 2.50 लाख सरकारी पद खाली क्यों हैं? उन्होंने कहा कि अगर आपको पुलिस में सब-इंस्पेक्टर बनना है तो 80 लाख देकर बन सकते हो। अगर आपके पास पैसा है, तो आप कर्नाटक में सरकारी नौकरी खरीद सकते हैं। अगर आपके पास पैसा नहीं है तो आप जीवन भर बेरोजगार रह सकते हैं।
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री की नोटबंदी, जीएसटी जैसी नीतियों और कोविड कुप्रबंधन की वजह से 12.50 करोड़ लोगों ने अपना रोजगार खोया है।