गांधी परिवार की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। एक तरफ गुलामनबी आजाद के साथ मनीष तिवारी और आनंद शर्मा जैसे नेता खुल्लमखुल्ला हमला करने लग पड़े हैं। वहीं जी 23 के चुप बैठे नेता भी मुखऱ होने लगे हैं। हालिया मामला में कांग्रेस के दिग्गज राज बब्बर ने गांधी परिवार की सीधी आलोचना तो नहीं की लेकिन पीएम मोदी की तारीफ कर मंशा जाहिर कर दी।

राज बब्बर ने अपने ट्वीट में लिखा कि पीएम जन धन योजना PMJDY ने 8 साल पूरे कर लिए। लोगों तक पैसा और मदद सीधे बिना किसी के दख़ल के पहुंचे ये क्रांति है। आधी से ज़्यादा अकॉउंट धारक महिलाएं हैं। ऐसी योजना ‘आपका पैसा आपके हाथ’ के नाम पर मनमोहन सरकार में भी शुरू हुई थी। मौजूदा सरकार ने कार्यन्वयन यक़ीनन बेहतर किया।

ध्यान रहे कि जी 23 के झंडे तले जिन कांग्रेस दिग्गजों ने सोनिया गांधी के खिलाफ मोर्चा खोला था उनमें से राजबब्बर भी थे। कभी यूपी के कद्दावर नेता रहे बब्बर फिलहाल कांग्रेस में ज्यादा सक्रिय नहीं दिखते। राहुल-प्रियंका ने यूपी से हटाया तो वो बॉलीवुड में ही ज्यादा दिलचस्पी लेते दिखे। गुलामनबी के इस्तीफे के बाद ये पहली बार है जब राज बब्बर ने अपना मुंह किसी बात पर खोला।

उनका ये ट्वीट कांग्रेस को रास नहीं आएगा। भले ही इसमें गांधी परिवार की सीधे आलोचना न हो लेकिन पीएम मोदी की तारीफ का मतलब है कि बब्बर अब कांग्रेस के वफादार नहीं रहे। उनके तेवर गांधी परिवार की मुश्किलों में इजाफा ही करने वाले हैं।

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव अगले माह होना है। उससे पहले जी 23 के तमाम नेता फिर से मुंह खोलने लगे हैं। आजाद ने इस्तीफा दिया तो आनंद शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के चुनाव से किनारा कर लिया। कपिल सिब्बल पहले ही बागी हो चुके हैं जबकि मनीष तिवासी ने इलेक्टर्स के नाम पर तेवर दिखाए।