सरकारी आंकड़ों से पता चलता है कि मुंबई में पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा COVID-19 मामले दर्ज किए गए हैं। देश की आर्थिक राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,646 नए मामले दर्ज किए गए हैं। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक शहर में एक दिन में दर्ज किए जाने के मामले में यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। यही नहीं, पिछले 24 घंटों में 18 मौतें हुईं हैं। वहीं, पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के 43,183 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र में COVID-19 मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और राज्य सुरक्षा दिशा-निर्देशों को सख्ती से लागू करने जैसे कदम उठा रहा है। महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को कोरोनोवायरस आरटी-पीसीआर टेस्ट की कीमत हजार रुपए से घटाकर 500 रुपए कर दी। रैपिड एंटीजन टेस्ट की कीमत को भी कम किया गया है। महाराष्ट्र के कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ संजय ओक ने आज कहा कि एक कोरोना संक्रमित रोगी 400 लोगों को संक्रमित कर सकता है और इसलिए, मास्क पहनने, स्वच्छता और सामाजिक दूरी का कोई विकल्प नहीं है।
ओक ने मीडिया को बताया कि राज्य में COVID-19 रोगियों में सामान्य सर्दी, शरीर में दर्द और थकान जैसे लक्षण देखे जा रहे हैं।
पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि आमतौर पर कोरोनो वायरस संक्रमण हमारी नाक के जरिए फैलता है। एक COVID-19 मरीज कम से कम 400 लोगों को संक्रमित कर सकता है। इसलिए, मास्क पहनने, स्वच्छता और सामाजिक दूरी का कोई विकल्प नहीं है।
कोविड की एक दूसरी लहर से प्रभावित होकर, महाराष्ट्र ने पिछले कुछ हफ्तों में राज्य में नाइट कर्फ्यू सहित वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई दूसरे कदम उठाए हैं।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पिछले हफ्ते अधिकारियों से कहा कि अगर मामलों में वृद्धि जारी रहती है, तो संभावित लॉकडाउन की तैयारी की जानी चाहिए। हालांकि कुछ मंत्रियों और भाजपा ने कहा है कि अन्य विकल्पों पर विचार किया जाना चाहिए।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज कहा कि महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और मध्य प्रदेश में रोज नए मामलों में तेजी जारी है। 84.61 फीसदी नए मामले यहीं से रिपोर्ट किए जा रहे हैं।

