दूसरी तिमाही में जीडीपी 6.3 प्रतिशत पर आने का पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने स्वागत किया है। लेकिन उन्होंने साथ ही कहा कि यह ट्रेंड पूरे वित्त वर्ष बना रहेगा, यह देखना होगा। चिदंबरम ने कहा कि मोदी सरकार ने जो वादा किया था, उससे 6.3 प्रतिशत की विकास दर बहुत दूर है। भारत की जीडीपी जुलाई-सितंबर तिमाही में सुधरकर 6.3 प्रतिशत पर पहुंच गई है। पहली तिमाही में यह 5.7 प्रतिशत थी। मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों के कड़े आलोचक माने-जाने वाले चिदंबरम ने कहा कि यह अच्छा है कि जीडीपी में गिरावट का ट्रेंड रुक गया है, जो पिछले 5 महीनों से चलता आ रहा था। ट्वीट कर चिदंबरम ने कहा कि यह देखकर मैं खुश हूं कि जुलाई-सितंबर तिमाही में 6.3 प्रतिशत की विकास दर रही। इससे पिछली पांच तिमाहियों की गिरावट पर ब्रेक लगा है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी नतीजे पर पहुंचने से पहले हमें अगली 3-4 तिमाहियों की वृद्धि दर देखनी चाहिए।
6.3% is far below the PROMISE of the Modi government and far below the POTENTIAL of a well-managed Indian economy.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 30, 2017
We should wait for the growth rates over the next 3-4 quarters before we can reach a definite conclusion.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 30, 2017
But we cannot say now whether this will mark an upward trend in the growth rate.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 30, 2017
Happy that the July-Sep quarter has registered a growth rate of 6.3%. This a PAUSE in the declining trend of the last five quarters.
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 30, 2017
इससे पहले जीएसटी की अधिकतम सीमा 18 फीसदी तय करने संबंधी कांग्रेस की मांग की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आलोचना किए जाने के बाद गुरुवार को चिदम्बरम ने सवाल किया कि क्या यही राय रखने वाले सरकार के मुख्य आर्थिक सलाहकार भी स्टूपिड हैं। चिदंबरम ने ट्वीट कर कहा, अगर टैक्स दर को अधिकतम 18 प्रतिशत तय करने की दलील ग्रैंड स्टूपिड थॉट (बहुत बकवास विचार) है तो क्या अरविंद सुब्रमण्यम और अन्य कई अर्थशास्त्री भी स्टूपिड हैं। क्या प्रधानमंत्री ऐसा कह रहे हैं?
If it is Grand Stupid Thought to argue for a cap of the tax rate at 18%, then CEA Dr Arvind Subramaniam and many other economists are stupid. Is that what PM is saying?
— P. Chidambaram (@PChidambaram_IN) November 30, 2017
वहीं जीडीपी वृद्धि दर के रफ्तार पकड़ने पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ‘‘भारत की निर्वाध’ यात्रा की कहानी बयां करता है । उन्होंने विनिर्माण क्षेत्र में वृद्धि को सकारात्मक संकेत बताया। शाह ने अपने ट्वीट में कहा कि जीडीपी वृद्धि के मजबूती से वापस गति पकड़ना मोदी सरकार के ठोस आर्थिक प्रबंधन को दिखाता है। मोदी सरकार के सुधार कार्यक्रमों से वृद्धि में तेज गति आई है और इससे मजबूत एवं स्थिर अर्थव्यवस्था बनाने के साथ गरीब एवं मध्यम वर्ग के लिए अवसर बढ़े हैं। शाह ने कहा कि भारत कारोबार की दृष्टि से सुगम स्थल की रैंकिंग में आगे बढ़ा है, मूडी ने रैंकिंग बेहतर की है और स्टैंडर्ड एंड पूअर्स ने इसकी प्रशंसा की है। दूसरी तिमाही में मजबूत वृद्धि भारत के उत्थान को प्रर्दिशत करता है।