संक्रमण से एक मरीज की मौत भी हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। दूसरी ओर नोएडा में भी कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। यहां मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 66नए मरीजों की पहचान हुई।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, संक्रमण से एक और मरीज की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 26,533 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि मरीज की मौत का प्राथमिक कारण कोविड-19 नहीं था। इस दौरान संक्रमण दर 15.64 फीसद हो गई है। नए मामले सामने आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 20,11,555 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को 3,331 नमूनों की कोविड-19 जांच की गई थी। इससे पहले, दिल्ली में सोमवार को संक्रमण के 293 मामले सामने आए थे और संक्रमण की दर 18.53 फीसद रही थी।
सावधानी नहीं बरती तो नई लहर का रूप ले सकता है संक्रमण : विशेषज्ञ
जनपद में कोरोना के मामले तेजी जो बढ़ रहे हैं। बुधवार को 24 घंटे में कोरोना के 66 नए मामले सामने आए हैं। इस अवधि में 18 मरीज ठीक हुए हैं। सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर अब 185 पहुंच गई है। इनमें से अधिकांश मरीजों का इलाज गृह पृथकवास में चल रहा है। जरूरत पड़ने पर एकीकृत नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 18004192211 पर फोन कर मदद ली जा सकती है।
बताया गया है कि जिले में तेजी से बढ़ रहे कोविड मामले में ओमीक्रान का बहुरूप जिम्मेदार है। हालिया मामलों के जीनोम सिक्वेंसिंग से यह बात सामने आई है। अधिकांश मरीजों में ये बहुरूप मिला है। इसके अलावा कुछ मरीज अन्य बहुरूप के भी हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि सावधानी नहीं बरती गई, तो यह कोरोना की नई लहर का रूप ले सकता है।
महज एक सप्ताह में यहां सक्रिय मामलों की संख्या 500 का आकड़ा का पार होने की आशंका है। सीएमओ डा सुनील कुमार शर्मा ने लोगों से कोविड प्रावधानों का पालन करने की अपील की है। साथ ही भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने के दौरान मानक दूरी का अंतर बनाए रखने को बचाव के लिए जरूरी बताया है।