भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी अक्सर मोदी सरकार के कामों की आलोचना करते रहते हैं। स्वामी ने शुक्रवार को एक ट्वीट कर 5 ट्रिलियन इकनॉमी पर तंजा कसते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।

स्वामी ने भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर के एक इंटरव्यू पर कमेंट करते हुए लिखा “वह आज रुपये का पुनर्मूल्यांकन करके ऐसा कर सकते हैं। ये 70 रुपये प्रति डॉलर से 35 कर सकते हैं। इससे जीडीपी मौजूदा 2.5 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर 5 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी। इसको जादू कहते हैं। स्वामी का तंज़ राजीव चंद्रशेखर के उस बयान पर आया है जिसमें वे दावा कर रहे हैं कि 5 ट्रिलियन इकनॉमी का लक्ष्य अभी भी संभव है।

राजीव चंद्रशेखर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी सरकार के पहले कैबिनेट विस्तार के तहत राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। राजीव चंद्रशेखर ने गुरुवार को ‘इंडिया टुडे’ से बात करते हुए कहा कि 5 ट्रिलियन इकनॉमी का लक्ष्य अभी भी संभव। जिसके बाद यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

चंद्रशेखर ने कहा “कोविड महामारी ने पूरे विश्व को प्रभावित किया है। पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। ऐसे में इसका असर भारत पर भी पड़ा है। लेकिन प्रधानमंत्री और हम सब इसपर काम कर रहे हैं कि भारत को फिर से वापस वही ग्रोथ पर लेकर जाये जो कोविड महामारी से पहले थी।”

चंद्रशेखर ने कहा “कोविड से पहले हम सब 5 ट्रिलियन इकनॉमी की बातें करते थे, ऐसे में पिछले 18 महीने में जो मंदी आई है उसके बाद गोर्थ की गति को वापस लाना होगा। यहां पीएम मोदी का 2015 में लॉंच किया गया ‘स्किल इंडिया’ और ‘डिजिटल इंडिया’ काम आयेगा। 5 ट्रिलियन इकनॉमी का लक्ष्य अभी भी संभव है और हम इसे हासिल करेंगे।”

भाजपा नेता के इस बयान पर एक यूजर ने लिखा “मंत्री जी केह रहे हैं कोविद से पहले जो ग्रोथ थी वही वापस ले जाना होगा, कोई इन्हें बताओ अर्थव्यवस्था 2016 में ठप्प हो गई थी।” एक यूजर ने लिखा “इने सारे मंत्री ऐसे ही जुमलेबाजी करते हैं। मोदीजी मंत्री बनाने से पहले इनका टेस्ट लेते हैं, कौन कितना फेक सकता है।”