दिल्ली में भले ही कोरोना के नए मामलों में कमी आ रही हो लेकिन मौत की संख्या 30 के आसपास बनी हुई है। रविवार को यहां चौबीस घंटे में 3,674 नए मामले सामने आए हैं और संक्रमण से 30 और लोगों की मौत हुई है। यहां बीते दिनों के मुकाबले संक्रमण दर में कमी दिखी और यह रविवार को 6.37 फीसद दर्ज की गई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली। राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को संक्रमण दर 7.41 फीसद थी और कोविड-19 के 4,483 मामले आए थे। वहीं, संक्रमण से 28 लोगों की मौत हुई थी।
नए मामलों के आने से राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,27,489 हो गई है और मृतक संख्या 25,827 हो गई है।एक दिन पहले 57,686 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई थी। दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण दर 8.60 फीसद थी और 25 मरीजों की मृत्यु हुई थी, वहीं 4,044 मामले आए थे। गुरुवार को संक्रमण दर 9.56 फीसद थी और 34 मरीजों ने संक्रमण से दम तोड़ा था जबकि कोविड-19 के 4,291 मामले आए थे। यहां 13 जनवरी को सर्वाधिक 28,867 मामले आए थे, जिसके बाद दैनिक मामलों में कमी आई है। 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 फीसद थी, जो महामारी की मौजूदा लहर के दौरान सबसे अधिक थी। दैनिक मामलों को 10,000 के आंकड़े से नीचे आने में 10 दिन लगे।