पिछले कुछ समय से घर से लापता तीन लड़कों के बारे में शक है कि इन्होंने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ज्वॉइन कर लिया है। इन लड़कों के नाम अयाज सुल्तान (23), मोहसिन शेख (26) और वाजिद शेख (25) बताए जा रहे हैं। महाराष्ट्र की ATS (एंटी टेरर स्क्वॉयड) के मुताबिक, ये तीनों लड़के दोस्त हैं और इनके सीरिया जाकर ISIS में शामिल होने का शक है।
जानकारी के मुताबिक, ये तीनों युवक घर से झूठकर बोलकर निकले और लापता हो गए। अयाज सुल्तान ने 30 अक्टूबर को घर में यह बोलकर गया कि वह किसी नौकरी की तलाश में जा रहा है। अयाज ने अपने घर में कहा कि पुणे में एक कुवैत की कंपनी है, जो उसे नौकरी दिलाने में मदद करेगी। वहीं दूसरा युवक मोहसिन शेख 16 दिसंबर से लापता है। उसने घर पर बताया कि वह अपने दोस्त की शादी में जा रहा है, लेकिन वह अब तक नहीं लौटा, जबकि तीसरा युवक वाजिद शेख 16 दिसंबर से लापता था। उसने घर पर कहा था कि ‘आधार’ कार्ड में उसका नाम गलत है, जिसे वह सही कराने जा रहा है।