रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने यहां कहा कि आतंकी हमलों के लिए भारत अब आसान लक्ष्य नहीं रहा। उन्होंने कहा कि वर्तमान समुद्री और तटीय सुरक्षा के परिप्रेक्ष्य में मुंबई के 26/11 जैसे आतंकी हमले अब भारत में असंभव हैं और पाकिस्तान स्थित आतंकियों को ऐसे हमले के लिए सौ बार सोचना होगा। रक्षा मंत्री सिंह मुंबई के 26/11 हमले की 11वीं बरसी पर गेटवे ऑफ इंडिया पर द इंडियन एक्सप्रेस की ओर से आयोजित ‘स्टोरीज ऑफ स्ट्रेंथ’ की चौथी शृंखला के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने कहा कि मुंबई हमले में 166 लोगों के जान गंवाने के बाद भी मुंबई के जज्बे को हमेशा याद किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि देश के पास किसी भी आतंकी हमले को ध्वस्त करने की क्षमता है। हमलोग आतंक पोषित करने वाले वित्तीय नेटवर्क को ध्वस्त करने में जुटे हैं। यदि पाकिस्तान इन आतंकियों को मदद करने से बाज नहीं आता है, तो हम इन्हें काली सूची में डालेंगे। इसी क्रम में फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स द्वारा पाकिस्तान को काली सूची में डालना, आतंकवादियों की ताबूत में आखिरी कील साबित होगा।
उन्होंने कहा कि भारत न केवल अपने समुद्री और तटीय सुरक्षा की देखभाल में मुस्तैद है बल्कि साइबर सुरक्षा को भी मजबूत कर रहा है। समुद्री सुरक्षा के लिए हमने 1000 समुद्री बोटों का जखीरा तैयार किया है जिसे ‘स्वागत प्रहरी बल’ कहा गया है। बोटों का यह जखीरा न केवल तटीय इलाकों की निगरानी करेगा बल्कि सुरक्षा बल के तौर पर भी नौसैन्य शक्ति को बढ़ाएगा। उन्होंने कहा कि तटीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हमलोगों ने समुद्री सचेतता कार्यप्रणाली का भी गठन किया है जो समुद्र में किसी भी गतिविधि पर एजंसियों को सचेत करने का काम करेगा।
रक्षा मंत्री ने कहा कि 26/11 हमले के बाद सभी सुरक्षा एजंसियां संयुक्त अभियान केंद्र के तहत एकसाथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री रहने के दौरान उन्होंने आतंक और कट्टरता का मुकाबला करने के लिए कई अभियान शुरू किए। उन्होंने कहा, डॉन को पकड़ना अब मुश्किल नहीं पर आसान हो गया है। उन्होंने जोर दिया कि अब भारत लक्षित वायु हमले में पूरी तरह दक्ष है। उन्होंने आगे कहा कि मैं लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि पांच साल में कश्मीर के बाहरी इलाकों में आंतकी हमले सदा के लिए बंद हो जाएंगे।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी जो कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों का सम्मान कर रहे थे, ने कहा कि हेमंत करकरे जैसे शहीद अफसरों और निर्दोष लोगों की मौत को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि भारत को शक्तिशाली होना है, किसी पर हमले के लिए नहीं बल्कि अपने कमजोर और निर्दोष नागरिकों की रक्षा के लिए ऐसा करना जरूरी है। हमलोगों ने किसी दूसरे देश की जमीन को हथियाने का उपक्रम नहीं किया, कभी किसी पर हमला नहीं किया लेकिन जब किसी ने हम पर हमला किया, हमें भी बदले के लिए शक्तिशाली होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि कोई गलती से टेढ़ी आंख से देखता है तो उसको जवाब देने की सज्जन शक्ति भी होनी चाहिए, नहीं तो सज्जन जिंदा नहीं रहेंगे। (नितिन गडकरी का पूरा भाषण पढ़ने और वीडियो देखने के लिए क्लिक करें)

निर्मल हरिंदम
मंगलवार को महाराष्ट्र पुलिस के पाइप बैंड और ढोलदस्ते के साथ कार्यक्रम शुरू हुआ। इसके बाद भारतीय वायुसेना के बैंड दस्ते ने अपने प्रदर्शन से समां बांध दिया। इसके बाद कामा एंड अलब्लेस अस्पताल के सहकर्मियों पर एक वृतचित्र भी दिखाया गया। इसमें दिखाया गया कि मुंबई गोलीबारी के दौरान कैसे अस्पताल के सहकर्मियों ने एक गर्भवती स्त्री के प्रसव को संपन्न कराया। शहीद कमांडो हवलदार गजेंद्र सिंह बिष्ट की पुत्री प्रीति बिष्ट नरीमन हाउस पहली बार पहुंचीं, ऐसे दृश्यों को भी वृतचित्र में दिखाया गया। कार्यक्रम के अंत में अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने प्रदर्शन से चार चांद लगा दिए।
इस अवसर पर द इंडियन एक्सप्रेस के कार्यकारी निदेशक अनंत गोयनका ने कहा कि 26/11 जैसे आतंकी हमले से हमलोगों में स्वाभाविक गुस्सा आता है क्योंकि इसमें निर्दोष लोगों की जान जाती है और ऐसा महसूस होता है कि नफरत प्यार को हरा रही है। उन्होंने कहा कि भारत को अपनी रक्षा अपने पड़ोसियों से खुद करने की जरूरत है। उन्होंने महाराष्ट्र में एटीएस की ओर से चलाए गए कट्टरता विरोधी अभियान की प्रशंसा की और कहा कि इससे भटके हुए 120 युवा सही रास्ते पर चलने में सफल हुए। यह एटीएस के गहन अभ्यास और सलाह व प्रशिक्षण से ही संभव हो सका। उन्होंने कहा कि बिना एक भी गोली चलाए इन 120 युवाओं को सफलतापूर्वक सुधार के रास्ते पर लाया जा सका।

शहीद हेमंत करकरे की बेटी जुई करकरे नवारे, जिन्होंने अपने पिता पर किताब भी लिखी है, कहा कि कम ही अंतराल पर मेरे माता-पिता की मौत से दुख को सहन करना मुश्किल था। मैं इस घटना को सकारात्मकता के तौर पर इसी वजह से लिया क्योंकि मेरे माता-पिता ने इन्हीं जीवन मूल्यों को मुझमें पिरोया था।
इस कार्यक्रम में शामिल होने वालों में वाइस एडमिरल अजित कुमार पी, कर्नल नीतीश कुमार (एनएसजी), ग्रुप कैप्टन ए श्रीधर (भारतीय नौसेना), आइजी कृष्ण प्रकाश, म्युनिसिपल कमिश्नर प्रवीण परदेसी और मुंबई पोर्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय भाटिया शामिल थे। इनके अलावा नीरज बजाज, शैली ठकराल, प्रणव अडानी, करण भगत, यतिन शाह, निरंजन हीरानंदानी, भाजपा के आशीष शेलार, रब्बी इसरेल कॉलोवस्की, आशीष चौहान, योगेश लखानी, अर्जुन भाटी, नरेश मलहोत्रा, सब्बास जोसेफ, विरफ सरकारी और शोभा डे भी कार्यक्रम में आईं।
रक्षा मंत्री का पूरा भाषण:
इस अवसर पर वृतचित्र में अभिनेता विकी कौशल और अभिनेत्री राधिका आप्टे भी दिखीं जबकि समीर कोचर ने कार्यक्रम का संचालन किया। गायिका कविता कृष्णमूर्ति, वायलन वादक एल सुब्रमण्यम, गायिका रेखा भारद्वाज, सिंफनी आर्केस्ट्रा आफ इंडिया के जेन दलाल, गायिका हर्षदीप कौर, गायक महेश काले, गायिका शिल्पा राव, पार्श्वगायक दिव्य कुमार, नृत्य निर्देशक श्यामक डावर भी कार्यक्रम में मौजूद थे। लघु वृत्तचित्र अनंत तिवारी ने बनाया था। (देखें कार्यक्रम की तस्वीरें)
वीडियो पर क्लिक कर देखें इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप के कार्यकारी निदेशक अनंत गोयनका का पूरा भाषण