दिल्ली में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 20,178 मामले सामने आए और 30 रोगियों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर 30.64 फीसद रही। इसके साथ ही शनिवार लगातार तीसरा दिन ऐसा रहा जब दिल्ली में महामारी की स्थिति एक जैसी (लगभग 30 फीसद के आसपास) बनी रही। मौत का आंकड़ा भी लगभग एक जैसा (30 से 34) दर्ज रहा। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। संक्रमण के दैनिक मामलों में कमी की वजह बीते दिन कम जांच किए जाने को माना जा रहा है। दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 24,383 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर भी 30.64 फीसद रही थी जबकि 34 रोगियों की मौत हुई थी।

महामारी के फैलने के बाद से एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले गुरुवार को सामने आए थे। गुरुवार को 28,867 लोग संक्रमित मिले थे। इसके अलावा 31 रोगियों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर 29.21 फीसद थी। इससे पहले एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले पिछले साल 20 अप्रैल को सामने आए थे जब 28,395 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। विभाग ने कहा कि शनिवार को कुल 67624 से ज्यादा नमूनों की जांच की गई, जिनमें 54141 आरटी-पीसीआर जांच शामिल हैं।

विभाग ने कहा कि दिल्ली में अस्पतालों में इस समय कुल 2,620 कोविड मरीज भर्ती हैं जिनमें से 113 वेंटिलेटर पर हैं। शुक्रवार को दिल्ली में 671 मरीज आक्सीजन पर थे, जिनमें से 99 की हालत गंभीर थी, वे वेंटिलेटर पर रखे गए थे। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि दिल्ली में कोविड-19 के वर्तमान में 94160 उपचाराधीन मामले हैं, जिनमें से 62324 लोग गृह पृथक-वास में हैं। शुक्रवार की तुलना में शनिवार को गंभीर मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई।

गौतमबुद्ध नगर में 1,873, गाजियाबाद में 1,371 मरीज
गौतमबुद्ध नगर जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 1,873 नए रोगियों की पुष्टि हुई है जिनमें 96 बच्चे हैं। वहीं, गाजियाबाद में 1,371 नए रोगी चिन्हित हुए हैं। विगत 24 घंटे में गौतमबुद्ध नगर से 1060 और गाजियाबाद से 1,225 मरीजों को स्वस्थ्य होने पर घर भेजा गया है। गौतमबुद्ध नगर के कुल सक्रिय 12,754 रोगियों मेेंं से 145 मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं। बाकी रोगियों का इलाज घर में एकांतवास में चल रहा है। गौतमबुद्ध नगर स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक 1730 रोगियों की आरटीपीसीआर और 143 मरीजों के एंटीजन जांच में कोरोना की पुष्टि हुई है।

जिले में अब तक कोरोना के 78,397 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है और 469 मरीजों की मौत हुई है। इलाज के बाद 65,393 रोगी स्वस्थ हुए हैं। अब तक जिले में 18,29,064 लोगों की कोरोना जांच हो चुकी है। जिला सर्विलांस अधिकारी डा मनोज कुशवाहा ने बताया कि 145 मरीजों में से 26 रोगी सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल, 40 मरीज ग्रेटर नोएडा स्थित जिम्स और बाकी मरीज निजी अस्पतालों में भर्ती हैं।