2023 के स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कोलकाता के बेहाला में कहा कि मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले से दिए जाने वाला भाषण उनका आखिरी भाषण होगा। ममता बनर्जी ने इस दौरान दावा किया कि 6 महीने बाद होने वाले लोकसभा चुनाव 2024 में इंडिया गठबंधन की जीत होगी।

ममता बनर्जी ने कहा कि विपक्षी इंडिया गठबंधन जल्द ही मैदान पर कब्जा कर लेगी और चुनाव में ‘खेला होगा’। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में इंडिया गठबंधन की जीत होगी। ममता बनर्जी ने कहा, “इंडिया ब्लॉक पूरे देश में बीजेपी को नेस्तनाबूद कर देगा। बंगाल में टीएमसी बीजेपी को बुरी तरह मात देगी।”

पीएम पद को लेकर उन्होंने कहा कि उनकी प्रधानमंत्री पद को लेकर कोई महत्वकांक्षा नहीं है। उन्होंने कहा कि बंगाल को कुर्सी नहीं चाहिए, बंगाल सिर्फ बीजेपी सरकार को हटाना चाहतe है। इस दौरान TMC सुप्रीमो ने केंद्र की मोदी सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि बंगाल में भ्रष्टाचार के कुछ मामले सामने आए, जिनपर तुरंत एक्शन लिया गया। हालांकि केंद्र सरकार पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए चाहे वो राफेल जेट डील हो या फिर दो हजार के नोटों का डिमोनेटाइजेशन।