दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। सोमवार को लगातार दूसरे दिन 17 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई। रविवार को भी संक्रमण से 17 लोगों की जान गई थी। चौबीस घंटे में करीब बीस हजार (19,166) नए मामले सामने आए। संक्रमण दर 25 फीसद तक पहुंच गई। यानी कोरोना टेस्ट को पहुंचे व्यक्ति में हर चौथा व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया। आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को 26,670 लोगों की जांच की गई। दिल्ली में पिछले 10 दिन में महामारी से 70 लोगों की मौत हो चुकी है।

रविवार को 22,751 नए मरीज संक्रमित पाए गए थे और संक्रमण दर 23.53 फीसद दर्ज की गई थी। रविवार की तुलना में सोमवार को गंभीर मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज हुई है। सोमवार को 503 मरीज आक्सीजन पर रखे गए थे जबकि 65 की हालत गंभीर थी, वे वेटिंलेटर सपोर्ट पर रखे गए। रविवार को यह आंकड़ा क्रमस: 440 और 44 का था। सरकारी आंकड़ों के अनुसार कोविड के 1,912 रोगी अस्पताल में भर्ती हैं। उनमें से 65 वेंटिलेटर पर हैं। दिल्ली में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 65,806 है, जिनमें से 44,028 गृह पृथकवास में हैं।

सोमवार को कोरोना के 1.65 लाख से अधिक मामले

देश में सोमवार रात ग्यारह बजे तक 34 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कोरोना विषाणु संक्रमण के 1,65,043 मामले आए जबकि संक्रमण की वजह से 264 लोगों की मौत हुई। ये आंकड़े राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के स्वास्थ्य विभागों की ओर से जारी किए गए। इन आंकड़ों में त्रिपुरा और लक्षद्वीप के आंकड़े शामिल नहीं हैं। सबसे अधिक कोरोना विषाणु संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए। महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 33,470 मामले सामने आए और आठ लोगों की मौत हुई।

महाराष्ट्र के अलावा पश्चिम बंगाल में 19,286, दिल्ली में 19,166, तमिलनाडु में 11,990, कर्नाटक में 11,698, उत्तर प्रदेश में 8,311, गुजरात में 6,097, राजस्थान में 6,095, केरल में 5,797, हरियाणा में 5,736, झारखंड में 5,081, ओड़ीशा में 4,829, बिहार में 4,737, छत्तीसगढ़ में 4,120, पंजाब में 3,928, मध्य प्रदेश में 2,317, असम में 2,198, तेलंगाना में 1,825, गोवा में 1,592, उत्तराखंड में 1,292, हिमाचल प्रदेश में 1,200, आंध्र प्रदेश में 984, चंडीगढ़ में 967, जम्मू कश्मीर में 706, मिजोरम में 518, पुदुचेरी में 489, अरुणाचल प्रदेश में 134, सिक्किम में 112, अंडमान निकोबार में 96, लद्दाख में 89, मणिपुर में 72, मेघालय में 70, नगालैंड में 32 और दादर नागर हवेली व दमन दीव में नौ मामले दर्ज किए गए।