इटली से पंजाब आई एक फ्लाइट में कोरोना विस्फोट हुआ है। शुक्रवार को इटली से आई इस फ्लाइट के पंजाब पहुंचने पर 150 यात्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।। नॉइस एयरलाइन की यह उड़ान 290 यात्रियों को लेकर मिलान से अमृतसर पहुंची है। वहीं, वैश्विक स्तर पर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के आगमन को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की हैं।

जानकारी के मुताबिक, सभी लोगों को अमृतसर में क्वारंटीन किया गया है। इसके पहले, गुरुवार को इटली से अमृतसर आई एक फ्लाइट के 125 यात्री कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। अमृतसर एयरपोर्ट पर फ्लाइट के आने के बाद 160 यात्रियों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 125 पॉजिटिव पाए गए थे।

इस बीच, दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल के एमडी डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि 1 दिसंबर से अब तक एयरपोर्ट पर 410 यात्री आए हैं जिसमें से 185 यात्री ओमिक्रोन पॉजिटिव हैं, इसमें से 178 मरीज़ों को डिस्चार्ज किया गया है, ये मरीज बिना ऑक्सीजन के ठीक हुए हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों में हो रहा इजाफा स्वास्थ्य कर्मियों के लिए बड़ी चुनौती है।

वहीं, वैश्विक स्तर पर कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सरकार ने सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के आगमन पर सात दिनों के लिए घर पर आइसोलेशन ( पृथकवास) में रहना और आठवें दिन आरटी-पीसीआर जांच कराना अनिवार्य कर दिया है। इस सिलसिले में संशोधित दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,17,100 नए मामले आए, 30,836 रिकवरी हुईं और 302 लोगों की कोरोना से मौत हुई। देश में अभी 3,71,363 सक्रिय मामले हैं। देश में अबतक 4 लाख से अधिक मौतें कोरोना महामारी की वजह से हो चुकी है। वहीं, देश में ओमिक्रोन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 3,007 हुई। महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रोन के सबसे ज़्यादा 876 और 465 मामले हैं। ओमिक्रोन के 3,007 मरीज़ों में से 1,199 मरीज़ डिस्चार्ज हो गए हैं। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन लगाया जा रहा है।