गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है लेकिन लोग कोविड प्रावधानों के प्रति उतने संवेदनशील नहीं हैं। बुधवार को भी 14 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इनमें दो मामले पहले से संक्रमित (रिपीट) हैं और बुधवार को 12 नए मरीज मिले हैं। इनमें एक ही परिवार के तीन सदस्य, एक 14 वर्षीय किशोरी और 16 वर्षीय किशोर के अलावा एक विदेश से लौटा व्यक्ति शामिल है।

फिलहाल सभी संक्रमितों को गृह पृथकवास में रखा गया है और उनके नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं। सभी संक्रमितों के परिजनों के नमूने भी जांच के लिए भेजे गए हैं और संपर्क में आने वालों की जांच की जा रही है। वर्तमान में जिले में कोरोना के 73 सक्रिय रोगी हैं, इनमें से पांच मरीज अस्पताल में भर्ती हैं।

कौशांबी के सीमांत विहार इलाके में रहने वाले एक परिवार में कई लोगों को पिछले कुछ दिनों से खांसी और जुकाम की शिकायत थी। जिस पर सभी ने निजी लैब से कोरोना जांच करवाई। 51 और 27 वर्षीय दो महिलाओं और एक 57 वर्षीय पुरुष की रिपोर्ट पुष्ट आई है।जिला सर्विलांस अधिकारी डा राकेश गुप्ता के मुताबिक परिवार एक संक्रमित के संपर्क में आया था। इंदिरापुरम की पार्क सफायर सोसाइटी में रहने वाले 32 वर्षीय युवक को बाहर जाना था, जिसके लिए उसने कोरोना जांच कराई थी, उसकी भी रिपोर्ट पुष्ट आई है। हालांकि युवक को कोई लक्षण नहीं है।

कौशांबी के गोवर्धन टावर में रहने वाली एक महिला और पुरुष ने खांसी, जुकाम होने पर कोरोना जांच कराई थी, दोनों की रिपोर्ट पुष्ट आई है। न्यू विजय नगर में रहने वाले 43 वर्षीय शख्स को एक सप्ताह से बुखार था, जांच में उन्हें भी संक्रमण की पुष्टि हुई है। वैशाली के रामप्रस्था में रहने वाली कैंब्रिज स्कूल इंदिरापुरम की 14 वर्षीय छात्रा में संक्रमण की पुष्टि हुई है। महागुन मेंशन इंदिरापुरम में एक युवक हाल में ही लंदन से लौटकर आए थे और गुरुग्राम में एक विवाह समारोह में शामिल हुए थे।

अगले आदेश तक बंद रहेंगे निजी कोचिंग संस्थान
नई दिल्ली : शिक्षा निदेशालय ने बुधवार को कहा कि कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में अगले आदेश तक निजी कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। हालांकि आनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा सकता है। निदेशालय ने एक आदेश में कहा कि दिल्ली स्थित सभी निजी कोचिंग संस्थान अगले आदेश तक बंद रहेंगे। हालांकि आनलाइन कक्षाएं जारी रख सकते हैं। पर डीडीएमए द्वारा जारी निर्देशों का पालन करेंगे।