दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे में एक मरीज की मौत हो गई। वहीं, आंकड़ों के मुताबिक इसकी संक्रमण दर 23.8 फीसद रही। बीते मंगलवार को कोविड-19 के 980 नए मामले आए थे और इसकी संक्रमण दर 25.98 फीसद दर्ज की गई थी।

बता दें कि दो दिनों से करीब हर चार में से एक व्यक्ति जांच में संक्रमित पाया गया। मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना विषाणु से संक्रमित दो और लोगों की मौत हो गई थी। बहरहाल, स्वास्थ्य बुलेटिन में कहा गया है था कि हालांकि दो में से एक व्यक्ति की मौत की मुख्य वजह कोविड-19 नहीं था। बुधवार को मौत का यह आंकडा एक का रहा।

नोएडा में 69 नए मरीज मिले, 350 पहुंची संख्या

नोएडा: जिले में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन भी बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छद्म अभ्यास के जरिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करने में लगा है। बुधवार को विगत 24 घंटे में कोरोना के 69 नए मरीज सामने आए। इसके साथ ही जनपद में सक्रिय मामलों की संख्या बढक़र 350 हो गई है। 15 मरीज अस्पताल में भर्ती है, जिनका इलाज किया जा रहा है।

इन सभी मरीजों की निगरानी की जा रही है। साथ ही इनके संपर्कों का ब्यौरा भी लिया जा रहा है। रोजाना करीब 2003 मरीजों के नमूने लिए जा रहे है। सीएमओ डा. सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि आगामी दो दिनों में जांच का दायरा और बढ़ाया जाएगा। हालांकि भर्ती होने वाले मरीजों का अनुपात काफी कम है, लेकिन माना जा रहा है कि यदि मरीजों की संख्या बढ़ी तो भर्ती होने वाले मरीजों का आंकड़ा भी बढ़ेगा। जो चिंता का विषय बन सकता है।

हालांकि नौ अस्पतालों में हुए छद्म अभ्यास के बाद सीएमओ ने आश्वस्त किया है कि किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। शासन से आए निर्देश के मुताबिक विदेश के आने वाले सभी यात्रियों की कोरोना जांच अनिवार्य है। सर्विलांस टीमों को सतर्क कर दिया गया है। बुखार के सभी मरीजों की कोरोना जांच की जा रही है।