Delhi Govt: दिल्ली की भाजपा सरकार अपने गठन के 100 दिन पूरे के उपलक्ष्य में शनिवार को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए सरकार ने पूरी गैलरी में 100 दिन के कार्यक्रम को लक्षित करते हुए बड़े-बड़े होर्डिंग्स, प्रदर्शनी और कटाउट लगाए हैं। साथ ही दिल्ली के सभी मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री का एक बड़ा होर्डिंग कटआउट के साथ भी लगाया गया है। सरकार ने भारतीय सेना के पराक्रम को दर्शाने के लिए पर्यटन विभाग की प्रदर्शनी भी लगाई है जहां लोग खूब सेल्फी ले रहे हैं।

ऑडिटोरियम में प्रवेश करने से पहले मैन एंट्री गेट से अंदर तक पूरे एरिया को रेड कारपेट बिछाकर आकर्षित बनाया गया है। कार्यक्रम में प्रवेश करने वालों को पूरी सख्ती के साथ प्रवेश दिया जा रहा है। आगुंतको के आईडी कार्ड और इनविटेशन कार्ड चेक करके ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी कटाउट लगाए गए हैं और लोग खूब फोटोग्राफी और सेल्फी भी ले रहे हैं।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कार्यक्रम से पहले सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भी एक पोस्ट साझा की है। उन्होंने कहा कि जब आपने मुझे दिल्ली की सेवा का अवसर दिया, तो यह सिर्फ एक ज़िम्मेदारी नहीं, बल्कि एक संकल्प था ‘जनसेवा पर केंद्रित राजनीति, और नीति जो जनकल्याण के लिए हो।’

‘पढ़ाई हो या पराक्रम… देश को बेटियों पर अभूतपूर्व भरोसा’, 10 प्वाइंट में जानें पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें

गुप्ता ने कहा कि इन 100 दिनों में हमने हर वादा जमीन पर उतारने की दिशा में प्रभावी काम किया। हमारी प्राथमिकता साफ थी – विकास ऐसा जो दिखाई भी दे और महसूस भी हो। स्वच्छता, सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण और ई-गवर्नेंस – हर मोर्चे पर हमारी कोशिश यही रही कि दिल्ली एक सशक्त, सुरक्षित और समावेशी राजधानी बने।

रेखा गुप्ता ने आगे लिखा है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा, मार्गदर्शन और ‘सबका साथ, सबका विकास’ के विज़न से ही यह संभव हो पाया है।’

उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता का विश्वास ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है। बदलाव की नींव रखी जा चुकी है, विकास की रफ्तार अब थमेगी नहीं। दिल्ली अब सुशासन और सेवा के संकल्प के साथ, निरन्तर आगे बढ़ती रहेगी। वहीं, दिल्ली को नया एलजी जल्द मिल सकता है। पढ़ें…पूरी खबर।

(जनसत्ता के लिए भूपेंद्र पांचाल की रिपोर्ट)