1. बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने नोटबंदी के फैसले पर अपने रुख में परिवर्तन किया है। शुक्रवार को दिल्ली में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम की किताब की लॉन्चिंग के मौके पर उन्होंने कहा, ”नोटबंदी की घोषणा के तीन महीने बाद, काले धन से कैशलेस की तरफ ध्यान डायवर्ट किया जा रहा है। मैं डॉ. मनमोहन सिंह से सहमत हूं। नोटबंदी वाकई में ऐतिहासिक कुप्रबंधन था।” कुमार ने बीजेपी के साथ जाने की अटकलों को हास्यास्पद करार दिया। उन्होंने इस बात भी हैरानी जताई कि मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा के बाद कितना काला धन बाहर आया या बाजार से कितने जाली नोट पकड़े गए। पूरी खबर यहां पढ़ें।
2. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को हैदराबाद में बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड पारी खेली। मैच में दोहरा शतक जड़ते ही कोहली ने महान सर डोनल्ड ब्रैडमैन और राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। कोहली ने वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और बांग्लादेश के खिलाफ चार सीरीज में दोहरा शतक जमाया। वह ऐसा कारनामा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज हैं। ब्रैडमैन और द्रविड़ तीन लगातार सीरीज में दोहरा शतक जमा चुके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ एकमात्र टेस्ट क्रिकेट मैच का दूसरा दिन कोहली के नाम रहा। जिन्होंने पांच घंटे से भी कम समय में दोहरा शतक जमाया। उन्होंने इस बीच 239 गेंदें खेली तथा 24 चौके लगाये। पूरी खबर यहां पढ़ें।
3. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को उत्तराखंड के हरिद्वार में चुनावी सभा की। रैली में उन्होंने कहा कि जब एक बच्चा 16-17 साल का हो जाता है, वह अपनी जिंदगी के बेहद अहम समय में पहुंच जाता है। इसी तरह, 2000 में पैदा हुआ उत्तराखंड बेहद अहम दौर से गुजर रहा है और आने वाले साल राज्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे। उन्होंने कहा, ”मैं कांग्रेस के नेताओं से कहना चाहता हूं कि जबान संभाल कर रखो, वरना हर किसी की कुंडली मेरे पास है।” उन्होंने राज्य के लोगों से कहा, ‘उत्तराखंड के भाग्य को बदलने के लिए अटल जी ने काम किया और उनके सपनों और वादों को मैं पूरा करना चाहता हूं।’ पूरी खबर यहां पढ़ें।
4. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने राज्य में नोटबंदी से परेशान हुए लोगों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है। टीएमसी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले बजट में वित्त मंत्री अमित मित्रा ने घोषणा की है कि जो लोग नोटबंदी से प्रभावित हुए हैं, सरकार उनकी आर्थिक रूप से मदद करेगी। नोटबंदी को आर्थिक और राजनीतिक आपातकाल करार देते हुए मित्रा ने कहा कि जो लोग केंद्र सरकार के नोटबंदी से प्रभावित हुए हैं, उन्हें सरकार दूसरा बिजनस करने और अपने पैरों पर खड़ा होने के लिए 50 हजार रुपए की मदद देगी। पूरी खबर यहां पढ़ें।

