उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने कमर कस ली है। अब प्रदेश में चुनाव की कमान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह संभालने जा रहे हैं। इसी क्रम में अमित शाह आज यानी 29 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचेंगे और मेगा सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। दूसरी तरफ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लगातार प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। इस बीच उनका एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इंटरव्यू में योगी आदित्यनाथ से एक महिला सवाल करती है, ‘आपके समर्थक कहते हैं- अगर यूपी में रहना है तो योगी-योगी कहना है। इस नारे का क्या मतलब है? ये डराने वाला नहीं है?’ इस सवाल का जवाब यूपी के सीएम मुस्कुराते हुए देते हैं, ‘भगवान कृष्ण ने भी अर्जुन को कहा था कि योगी बनो। अगर प्रदेश का हर नागरिक योगी बन जाएगा तो प्रदेश का कायाकल्प हो जाएगा, विकास भी हो जाएगा और सुरक्षा भी हो जाएगी।’

योगी आदित्यनाथ से अगला सवाल किया जाता है, ‘हमारे देश की नींव अखंडता के आधार पर पड़ी थी। हमारे देश के संविधान में भी धर्मनिरपेक्षता का उल्लेख है। क्या आप ऐसा कोई कदम उठाएंगे जिससे हिंदू-मुस्लिम एक होकर भारत प्रगति कर सकेंगे।’ इसके जवाब में मुख्यमंत्री कहते हैं, ‘हमारे द्वारा उठाया जाने वाला हर कदम अखंडता के लिए है और इस देश के अच्छे भविष्य के लिए है। ये काम लगातार बीजेपी कर भी रही है और आगे भविष्य में भी करती रहेगी।’

योगी ने साधा अखिलेश पर निशाना: हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर एक पोस्टर को लेकर निशाना साधा था। दरअसल, समाजवादी पार्टी के नए पोस्टर में लिखा है, ‘मैं आ रहा हूं।’ इसके बाद सीएम योगी ने संबोधन के दौरान कहा था, ‘अगर अखिलेश कहते हैं कि वह आ रहे हैं तो यह सीधे तौर पर लूट, अपहरण और दंगों के संदर्भ में है। 2017 से पहले राज्य में प्रशासनिक व्यवस्था चरमरा गई थी जिसने गरीबों या आम लोगों के दर्द की कभी परवाह नहीं की।’

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में मिल सकती है राहत: चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से जनता को राहत मिल सकती है। ‘इंडिया टुडे’ के मुताबिक, सीएम योगी ने गुरुवार को सीएम आवास पर एक बैठक बुलाई थी, इसमें पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम करने पर चर्चा हुई थी और बहुत जल्द योगी सरकार अहम फैसला कर सकती है।