आज यानि 28 जुलाई को वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का खास मकसद दुनिया भर के लोगों में इस बीमारी के प्रति जागरूकता पैदा करना है। डब्ल्यूएचओ की एक रिपोर्ट के मुताबिक हेपेटाइटिस एक ऐसी बीमारी है जिससे हर साल 11 लाख लोगों की मौतें होती है। लीवर में होने वाली सूजन को हेपेटाइटिस कहते हैं। जब लीवर में सूजन या डैमेज होता है, तो लीवर की काम करने की क्षमता पर उसका असर पड़ता है।
लीवर की ये परेशानी शराब का अधिक सेवन करने से, विषाक्त पदार्थों का सेवन करने से, दवाईयों का सेवन करने से और कुछ बीमारियों का ट्रीटमेंट भी हेपेटाइटिस की समस्या को जन्म देता है। हेपेटाइटिस इंफेक्शन से कई जानलेवा बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। इस बीमारी की वजह से लिवर फेलियर या लिवर कैंसर की बीमारी होने का चांस काफी बढ़ जाता हैं। इसलिए सही समय पर इसका इलाज करना बेहद जरूरी होता है। आइए जानते हैं कि इस बीमारी के लक्षण, प्रकार और उनका उपचार भी।
हेपेटाइटिस कितने तरह के होते हैं
संक्रामक बीमारियों का एक समूह है हेपेटाइटिस जिसके पांच प्रकार हैं जिसे हेपेटाइटिस A,हेपेटाइटिस B,हेपेटाइटिस C,हेपेटाइटिस D और हेपेटाइटिस E के रूप में जाना जाता है। WHO की आधिकारिक रिपोर्ट ‘एलिमिनेट हेपेटाइटिस’ के अनुसार, 2015 में हेपेटाइटिस 325 मिलियन लोगों को था। हेपेटाइटिस B 257 मिलियन जबकि हेपेटाइटिस C 71 मिलियन लोगों को था।
हेपेटाइटिस के लक्षण: (Hepatitis Symptoms)
- भूख कम लगना,
- आंखें का पीली होना और पेशाब पीला आना
- सिर दर्द और थकान रहना
- पेट में दर्द होना और उल्टी होना
- शरीर पर सूजन होना
- वजन का अचानक से कम होना
- भूख नहीं लगना
- आंखों के नीचे पीलापन आना
हेपेटाइटिस संक्रमण कैसे फैलता है: (Viral Disease Causes)
- ये बीमारी ब्लड के संपर्क में आने से,
- संक्रामित इनसान के साथ यौन संबंध बनाने से
- संक्रामित निडिल और ब्लेड का इस्तेमाल करने से
- संक्रामित इंसान का टूथ ब्रश इस्तेमाल करने से
- संक्रामित मां से भी बच्चे को ये बीमारी फैल सकती है।
हेपेटाइटिस से कैसे करें बचाव (Hepatitis Treatment)
- इस बीमारी से बचाव करना चाहते हैं तो हेपेटाइटिस का टीका लगवाएं।
- हेल्दी डाइट का सेवन करें। डाइट में फल और सब्जियों को शामिल करें और फ्राई फूड्स से परहेज करें।
- शराब का सेवन बंद करें।