बाल हमारी पर्सनालिटी में चार चांद लगाते हैं। खूबसूरत, घने (thick)और चमकदार बाल (lustrous hair)हर महिला की चाहत होते हैं। बालों की अच्छी देखभाल के लिए जितना जरूरी बालों के अनुकूल शैंपू (shampoos),कंडीशनर (conditioners)और सीरम (serums)का इस्तेमाल करना है उतना ही जरूरी बालों की कंघों पर भी ध्यान देना है। अक्सर हम बालों में कंघी करने के लिए प्लास्टिक के कंघे (plastic combs)का इस्तेमाल करते हैं। आप जानते हैं कि बालों की अच्छी ग्रोथ और बालों की खूबसूरती को बढ़ाने में कंघी का इस्तेमाल बेहद मायने रखता है।
त्वचा विशेषज्ञ, डॉ आंचल पंथ ने इंस्टाग्राम पर बताया है कि बालों में कौन सी कंघी करने से बालों को फायदे होते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक लकड़ी की कंघी बालों को बेहद फायदा पहुंचाती है। बालों पर लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल करने से स्थैटिक इलेक्ट्रिसिटी (static electricity)कम होती है और हेयर फॉल से बचाव होता है।
लकड़ी की कंघी बालों की हेल्थ के लिए फायदेमंद है लेकिन ये हर तरह के बालों पर असरदार नहीं है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि लकड़ी या प्लास्टिक की कंघी कौन सी असरदार है।
किन लोगों को करना चाहिए लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल: (Who should use wooden comb)
लकड़ी की कंघी हर किसी के बालों के लिए उपयुक्त नहीं है। एक्पर्ट ने बताया कि जिन महिलाओं की स्कैल्प ऑयली होती है, स्कैल्प पर डैंड्रफ ज्यादा होती है या फिर स्कैल्प पर किसी तरह का संक्रमण (scalp infections)होता है उन्हें लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। लकड़ी के कंघे छेददार (porous) होते हैं और ये तेल (trap oils),बैक्टीरिया और कवक को अपने अंदर फंसा सकते हैं। जिन लोगों को स्कैल्प की ये सभी परेशानियां होती है वो लकड़ी की कंघी का इस्तेमाल नहीं करें।
लकड़ी के कंघे क्या बालों को फायदा पहुंचाते हैं? (Is wooden comb beneficial for hair)
डॉ. पंथ ने कहा कि लकड़ी के कंघे को लेकर कुछ मिथक है जिन्हें अक्सर लोग मानते हैं। एक्सपर्ट ने बताया कि लकड़ी की कंघी बालों के झड़ने में सुधार नहीं करती हैं, या स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन में सुधार नहीं करती हैं या डैंड्रफ को कम नहीं करती। लकड़ी की कंघी का सबसे बड़ा फायदा यह है कि ये बायोडिग्रेडेबल और पर्यावरण के अनुकूल हैं।
स्किन स्पेशलिस्ट ने ये निष्कर्ष निकाला कि यदि आपके बाल घुंघराले हैं तो लकड़ी की कंघी एक अच्छा विकल्प है। लेकिन आप लकड़ी की कंघी करने पर यह उम्मीद न करें कि इससे आपके बालों की गुणवत्ता या बनावट बदल जाएगी। लकड़ी के कंघों को ऑयल बिल्ड-अप करने से बचाने के लिए बेहतर सफाई और बार-बार धोने की आवश्यकता होती है। लकड़ी की कंघी से बालों का झड़ना कम नहीं होता। लकड़ी के कंघे प्लास्टिक के विकल्प की तुलना में पर्यावरण के लिए कहीं बेहतर हैं।
लकड़ी के कंघे से बालों को होने वाले फायदे: (Benefits of wooden comb for hair)
कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल, मुंबई में सलाहकार स्किन विशेषज्ञ और ट्राइकोलॉजिस्ट डॉ तृप्ति डी अग्रवाल (Dr Trupti D Agarwal) ने कहा कि लकड़ी के कंघे प्लास्टिक से बेस्ट हैं। लकड़ी के कंघे कम टूटते हैं और इनसे स्कैल्प (reduce scalp trauma)को कम नुकसान पहुंचता है और ब्लड सर्कुलेशन (Blood Circulation) में सुधार होता है। इस कंघी से बालों में कंघा करने से बालों की गुणवत्ता में सुधार होता है। ये स्कैल्प की ड्राईनेस और खुजली को कम करता है और स्कैल्प को सुकून पहुंचाता है।
