Happy Eid al-Adha, Bakrid Eid Mubarak 2020 Wishes Images, Status, Quotes, Messages: मुसलमानों का दूसरा सबसे प्रमुख त्योहार बकरीद इस साल एक अगस्त को मनाया जा रहा है। यह त्योहार मीठी ईद के करीब 2 महीने बाद आता है। बकरीद को ईद उल ज़ुहा भी कहते हैं। यह एक ऐसा त्योहार है जो भारत और दुनिया भर में उत्साह, हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस दिन लोग नए कपड़े पहनते हैं और सुबह के समय नमाज पढ़ते हैं। नमाज पढ़ने के बाद वे भेड़ या बकरी की कुर्बानी (बलि) देते हैं और परिवार के सदस्यों, पड़ोसियों और गरीबों के साथ इसे साझा करते हैं।

Happy Eid al-Adha 2020: Bakrid Mubarak Wishes Images, Status, Quotes, SMS, Messages, Photos

देश-विदेश में इस पर्व पर बड़ी रौनक रहती है। कुर्बानी के प्रतीक इस त्योहार पर ईद की नमाज अता करने के लिए मस्जिदों में भारी भीड़ होती है। लेकिन इस साल कोरोना महामारी के कारण मस्जिदों में भीड़ नहीं होगी और लोग घर पर ही नमाज अदा करेंगे। बकरा ईद पर लोग अपने दोस्त और रिश्तेदारों को फेसबुक और वाट्सऐप पर मैसेज और कोट्स भेजकर विश करते हैं। यहां से लें ट्रेंडिंग और बेहतरीन कोट्स-

1. ऐ चांद उनको मेरा ये पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम कहना
जब देखें वो तुझे तो,
मेरी तरफ से उनको ईद मुबारक कहना।।

Bakrid Mubarak 2020 Wishes Images, Status, Quotes, SMS, Messages, Photos

2. रात को नया चांद मुबारक,
चांद को चांदनी मुबारक,
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आपको हमारी तरफ से ईद मुबारक!

3. ईद का त्योहार आया है,
खुशियां अपने संग लाया है…
खुदा ने दुनिया को महकाया है,
देखो फिर ईद का त्योहार आया है!
आप सभी को दिल से ईद मुबारक!

4. जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो,
ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो,
जिसमे कोई भी दुख और गम न हो
Eid Mubarak 2020

5. चांद से रोशन हो त्योहार तुम्हारा
खुशी से भर जाए आंगन तुम्हारा
हर शिकायत हो दूर तुम्हारी
बस यही है दुआ हमारी
आप सभी को ईद मुबारक!

Live Blog

Highlights

    15:40 (IST)20 Jul 2021

    deleting_message

    11:59 (IST)01 Aug 2020
    मुस्लिमों का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण त्योहार...

    बकरीद को ईद-उल-अजहा के नाम से भी जाना जाता है। यह इस्‍लामिक कैलेंडर के आखिरी महीने जु-अल-हिज्‍ज में मनाया जाता है। इस बार बकरीद का त्योहार एक अगस्त को बनाया जा रहा है। बकरीद मीठी ईद यानी ईद-उल-फितर के बाद मुस्लिमों का दूसरा सबसे महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है।

    11:43 (IST)01 Aug 2020
    अपनों से शेयर करें ये मैसेज...

    11:19 (IST)01 Aug 2020
    ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां...

    ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां,
    ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां।
    ईद है खुदा का एक नायाम तबारोक,
    इसीलिए कहते हैं ईद मुबारक

    10:45 (IST)01 Aug 2020
    जन्नत से नजराना भेजा है...

    जन्नत से नजराना भेजा है,

    खुशियों का खजाना भेजा है,

    कुबूल फ़रमाएं दिल की दुआ है,

    बकरीद मुबारक का फरमान भेजा है।

    बकरीद मुबारक हो

    10:10 (IST)01 Aug 2020
    आ जाए वो मिलने तो...

    आ जाए वो मिलने तो

    मुझे ईद-मुबारक। 

    मत आए ब-हर-हाल

    उसे ईद-मुबारक। 

    इदरीस बाबर

    Happy Eid al Adha 2020

    09:35 (IST)01 Aug 2020
    दिए जलते और जगमगाते रहें...

    दिए जलते और जगमगाते रहें
    हम आपको इसी तरह याद आते रहें
    जब तक ज़िंदगी है ये दुआ है हमारी
    आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें
    आप को ईद मुबारक

    08:20 (IST)01 Aug 2020
    चांद की ईद हो गई होगी...

    ईद का चांद तुम ने देख लिया

    चांद की ईद हो गई होगी

    ईद मुबारक 2020

    07:50 (IST)01 Aug 2020
    दिल को उसका दिलदार मुबारक़...

    समंदर को उसका किनारा मुबारक़,
    चांद को सितारा मुबारक़,
    फूलों को उसकी खुश्‍बू मुबारक़,
    दिल को उसका दिलदार मुबारक़,
    आपको और आपके परिवार को,
    ईद का त्‍योहार मुबारक़!

    07:21 (IST)01 Aug 2020
    अल्लाह का रहम आप पर आज और हमेशा बरसे...

    अल्लाह का रहम आप पर आज और हमेशा बरसे,
    जैसे मुस्कुराते हैं फूल, हमेशा आप मुस्कुराएं,
    भूल जाएं दुनिया के सारे गम आप,
    खुशियों के गीत चारों तरफ फैलाएं आप।
    दिल से ईद मुबारक