ह्यूमन बॉडी से जुड़ी कई ऐसी दिलचस्प बातें हैं जिनसे लोग ताउम्र अंजान रह जाते हैं। इंसान के शरीर से जुड़े कई ऐसे सवाल हैं, जिनका जवाब वैज्ञानिक सालों से खोजने में लगे हैं। इन्हीं में से एक सवाल यह है भी है आखिर किसी भी इंसान के तलवों और हथेलियों पर बाल क्यों नहीं होते हैं? आपने कई ऐसे जानवर देखे होंगे जिनकी हथेलियां बालों से घिरी रहती हैं। वहीं, कई जानवरों के पैरों के नीचले हिस्से पर बाल उग आते हैं। हालांकि, इंसानों के साथ ऐसा नहीं है। बच्चे से लेकर बड़े और बूढ़े होने तक, किसी भी शख्स की हथेली या तलवों पर बाल नहीं उगते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि इसके पीछे की वजह क्या है? आइए जानते हैं इसका जवाब-

साइंस अलर्ट वेबसाइट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंसान की हथेलियों और तलवों पर बाल क्यों नहीं होते हैं, इस सवाल का जवाब जानने के लिए वैज्ञानिक लंबे समय से रिसर्च में लगे थे। तमाम तरह की स्टडी करने के बाद आखिरकार साल 2018 में उन्हें इसका जवाब मिल पाया।

क्या है वजह?

मामले को लेकर बात करते हुए यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलवेनिया की त्वचा विशेषज्ञ सारा मिलर ने कॉसमॉस वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में बताया, ‘इंसानी शरीर में एक खास तरह का प्रोटीन होता है जिसे Wnt कहते हैं। शरीर के अंदर ये प्रोटीन एक मैसेंजर की तरह काम करता है और सेल्स के बीच बालों के उगने, स्पेस, और उनके बढ़ने की जानकारी ले जाता है। ये प्रोटीन सिग्नल देता है, तभी शरीर के किसी हिस्से पर बाल की ग्रोथ होना शुरू होती है।

सारा मिलर के मुताबिक, ‘शरीर के जिन हिस्सों पर बाल नहीं उगते हैं, जैसे तलवे या हथेली, उनपर प्राकृतिक रूप से कुछ अवरोधक मौजूद होते हैं जो इस प्रोटीन को अपना काम करने से रोकते हैं। ये अवरोधक भी एक तरह के प्रोटीन ही होते हैं जिन्हें Dickkopf 2 (DKK2) कहा जाता है।’

बात को आसान भाषा में समझाते हुए सारा ने आगे कहा, ‘वैज्ञानिकों की एक टीम ने इसे लेकर चूहों पर एक रिसर्च की थी। रिसर्च के दौरान चूहों के अंदर से DKK2 प्रोटीन को हटाया गया। तब देखा गया कि उनकी हथेली पर, जहां बाल नहीं आते हैं, वहां भी बाल उगने लगे। इसके बाद कुछ खरगोशों पर ये टेस्ट किया गया। तब देखा गया कि खरगोश के अंदर पहले ही DKK2 प्रोटीन की मात्रा काफी कम होती है, यही वजह है कि उनके हाथ-पैरों पर ज्यादा बाल उगते हैं।’