सही पोषण न मिलने के कारण शरीर में मेलेनिन की कमी होने लगती है और फलस्वरूप बाल सफेद होने लगते हैं। बाल सफेद होने का एक कारण तनाव भी है। ऐसे में लोग इस समस्या से निजात पाने के लिए हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इस उपाय के बजाय घरेलू उपाय अपनाना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। सफेद बालों के लिए मेहंदी और कॉफी का इस्तेमाल बेहद फायदेमंद होता है। यह बालों को जरूरी पोषण प्रदान करता है जिससे ना सिर्फ सफेद बालों की समस्या दूर होती है, बल्कि बालों का झड़ना भी कम होता है। आइए जानते हैं सफेद बालों के लिए मेहंदी और कॉफी पाउडर कैसे लगाना चाहिए-

मेहंदी और कॉफी कैसे है फायदेमंद: सफेद बालों की समस्या को दूर करने के लिए मेहंदी का इस्तेमाल एक प्रभावी तरीका होता है। यह बालों के सफेद भागों को हल्का लाल रंग प्रदान करता हैं, जिससे सफेद बाल पूरी तरह से छुप जाते हैं। कॉफी और मेहंदी का मिश्रण बालों को काला करने का एक हर्बल तरीका होता है। मेहंदी सफेद बालों को छुपाने के साथ-साथ बालों को मुलायम बनाने का काम भी करती है। ऐसे में केमिकल वाले हेयर कलर का इस्तेमाल करने के बजाय मेहंदी का इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद साबित होगा।

मेहंदी और कॉफी हेयर मास्क बनाने की सामग्री:
– 6 से 7 चम्मच मेहंदी पाउडर
– 1 से 2 चम्मच कॉफी पाउडर
– पानी (पेस्ट बनाने के लिए)

मेहंदी और कॉफी हेयर मास्क बनाने की विधि: सबसे पहले कॉफी पाउडर को पानी में अच्छी तरह मिला लें। इसके बाद मेहंदी पाउडर में इस कॉफी के घोल को डालें और मिला लें। फिर पानी धीरे-धीरे डालते हुए इसे मिक्स करें। ध्यान रहे पेस्ट हल्का गाढ़ा हो। ज्यादा पानी डालने पर यह पेस्ट बालों पर अच्छी तरह टिकेगा नहीं जिसके कारण सफेद बालों पर रंग भी नहीं चढे़गा।

मेहंदी और कॉफी हेयर मास्क कब और कैसे लगाएं: इस हेयर मास्क को बालों और स्कैल्प पर अच्छी तरह लगाएं और कम से कम 2 से 3 घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद बालों को पॉलीथिन से कवर कर लें ताकि रंग अच्छी तरह से चढ़ें। इसके बाद बालों को शैंपू से धोकर कंडीशनर लगा लें। यदि आप परिणाम जल्द देखना चाहते हैं तो इस मिश्रण को तीन हफ्तों में एक बार जरूर लगाएं।