Mukesh Ambani Childhood: दुनिया के टॉप अमीरों की लिस्ट में शुमार रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी इस सफलता के पीछे अपने परिवार का बेहद योगदान मानते हैं। कभी केवल एक रूम के फ्लैट में 9 लोगों के साथ रहने वाले मुकेश अंबानी अब 27 मंजिले के आलीशान बंगले एंटीलिया में रहते हैं। उन्होंने कई बार अपने बचपन का जिक्र करके बताया है कि उनके पिता धीरूभाई अंबानी बेहद स्ट्रिक्ट थे। मुकेश कहते हैं कि उन्होंने आकाश, ईशा और अनंत को पालने के वक्त भी वो और नीता बेहद कड़े थे लेकिन उससे भी ज्यादा अनुशासित उनके पिता धीरूभाई थे।

बचपन की यादों को ताजा किया: साल 2012 में सिमी ग्रेवाल के साथ अपने पहले इंटरव्यू में मुकेश अंबानी ने शुरुआती दिनों से जुड़ी कई बातें साझा कीं। उन्होंने बचपन की याद को ताजा करते हुए कहा था कि एक बार धीरूभाई को इतना गुस्सा आया था कि उन्होंने मुकेश और अनिल को दिन भर के लिए सज़ा दे दी। आइए जानते हैं पूरा मामला –

10 साल की उम्र में मिली ऐसी सजा: इस इंटरव्यू के मुताबिक जब वो करीब 10 साल के थे तो उनके घर में कुछ मेहमान आए थे। मुकेश ने बताया था कि घर में गेस्ट के लिए खासतौर पर पकवान बनाए गए थे जिन्हें उन दोनों भाइयों ने सफाचट कर दिया था। साथ ही, मेहमानों के आगे मुकेश-अनिल खूब धमाचौकड़ी मचाने लगे और सोफा पर बार-बार कूद रहे थे। मुकेश बताते हैं कि मेहमानों के आगे तो धीरूभाई ने हंसते हुए इस बात को टाल दिया।

लेकिन अगले ही दिन धीरूभाई ने फरमान जारी कर दिया कि मुकेश और अनिल दोनों को पूरे दिन के लिए गराज में बंद किया जाए। उन दोनों को अपनी गलती का एहसास कराने के लिए तब पिता ने सिर्फ सूखी रोटी और पानी पीने की ही इजाजत दी।

इन बातों को भी बताया: बता दें कि समय बीतने के साथ धीरूभाई का गुस्सा कम होने लगा और उन्होंने अपने पिता के साथ काफी यादगार पल जीये हैं। इस इंटरव्यू में मुकेश अंबानी ने कई ऐसी बातें बताई जिससे लोग अनजान थे। अपने बचपन को वो जीवन के सबसे यादगार लम्हों में से एक करार देते हैं। तब एक ही कमरे में वो अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ रहते थे।