Isha Ambani Anand Piramal: ईशा अंबानी दुनिया के सबसे अमीर शख्सियतों में से एक मुकेश अंबानी की इकलौती बेटी हैं। साल 2018 में 12 दिसंबर को ईशा अंबानी की शादी बिजनेसमैन आनंद पीरामल से हुई। इस शादी में तमाम देसी-विदेशी सेलेब्रिटीज और नेता-राजनेता मौजूद थे। प्रियंका चोपड़ा – निक जोनास और दीपिका पादुकोण – रणबीर सिंह जैसे पॉपुलर स्टार्स भी शामिल थे। बताया जाता है कि इस शादी में अंबानी परिवार ने दस करोड़ डॉलर खर्च किये थे। पिछले ढ़ाई सालों में शादीशुदा ईशा और आनंद के जीवन से जुड़ी बातें जानिये –

दोनों ने विदेश से की है पढ़ाई: बताया जाता है कि ईशा और आनंद दोनों ने ही यूएस से पढ़ाई की है। ईशा ने जहां स्टैनफॉर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए की डिग्री ली है, वहीं आनंद ने भी ये डिग्री हार्वर्ड से ली है। भारत वापसी के बाद आनंद हेल्थ केयर और प्रॉपर्टी के बिजनेस में लग गए जबकि ईशा रिलायंस रिटेल और जियो इंफोकॉम से जुड़ गईं। साथ ही, भारतीय कला को प्रोत्साहित करने के लिए ईशा ने रिलायंस आर्ट्स फाउंडेशन की भी नींव रखी।

बेहद धार्मिक प्रवृत्ति की हैं: एक इंटरव्यू में ईशा ने बताया था कि उनके पति आनंद उनसे भी ज्यादा धार्मिक हैं। आनंद ने भी एक बार कहा था कि उनके माता-पिता ने बचपन से ही उन्हें भगवद्गीता का पाठ करना सिखाया।

पिता से मिलती-जुलती है आनंद की छवि: ईशा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता मुकेश अंबानी ने उनकी शादी के वक्त जो स्पीच दिया था उसमें आनंद को पसंद करने की 10 वजहें भी बतायी थीं। आखिरी में उन्होंने कहा कि ये सभी वो 10 बातें हैं जिनका इस्तेमाल मैं खुद के बारे में बताने के लिए भी करूंगा। वो आगे कहती हैं कि ये सच भी है कि आनंद उन्हें हमेशा मुकेश अंबानी की याद दिलाते हैं।

बचपन से जानते हैं एक-दूसरे को: खबरों के मुताबिक अंबानी और पीरामल परिवार पिछले करीब 40 सालों से फैमिली फ्रेंड्स हैं। ईशा और आनंद दोनों साथ ही बड़े हुए हैं। आकाश और अनंत अंबानी के अच्छे दोस्त आनंद की मुकेश अंबानी के साथ भी अच्छी बनती है। बताया जाता है कि मुकेश अंबानी ने ही आनंद को कंसल्टेंसी से हटकर ऑंटरप्रेन्योरशिप की ओर रुख करने की सलाह दी थी।