Nita Ambani: दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट में शुमार मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। बुलंदियों पर पहुंचने के बाद भी नीता जमीन से जुड़ी हुई हैं। अपनी लैविश लाइफस्टाइल के लिए जानी जाने वालीं नीता काफी धार्मिक स्वभाव की हैं। मुकेश अंबानी से उनकी शादी की नींव भी ऐसे ही एक धार्मिक कार्यक्रम में पड़ी, जहां वो प्रस्तुति दे रही थीं।
करण थापर के चर्चित टॉक ‘शो फेस टू फेस’ में मुकेश और नीता अंबानी शामिल हुए थे। तब नीता ने बताया था कि वो बचपन से ही वार्षिक नवरात्र बैले डांस कॉम्पीटिशन में भाग लेती थीं। एक बार जब वो डांस कर रही थीं तो उस कार्यक्रम में मुकेश के पिता धीरूभाई अंबानी भी मौजूद थे। उन्हें नीता पसंद आ गईं और अपनी बहू बनाने का फैसला ले लिया।
धीरूभाई अंबानी ने किया था कॉल: वो आगे बताती हैं कि कुछ ही दिनों बाद जब वो अपनी परीक्षा की तैयारी में जुटी हुई थीं, उसी दौरान उनके पास एक फोन आया और दूसरी तरफ से व्यक्ति ने खुद को धीरूभाई अंबानी कहा। मगर नीता ने ये सोचकर फोन काट दिया कि कोई उनके साथ मजाक कर रहा है।
पिता ने दी थी ये सलाह: इस इंटरव्यू में नीता ने बताया था कि उस शख्स ने दोबारा फोन कर यही कहा कि वो धीरूभाई बात कर रहे हैं। इस बार भी उन्होंने गुस्से में फोन रख दिया। फिर तीसरी बार जब फोन आया तो उनके पिता ने उठाया और वो ध्यान से उनके चेहरे के एक्सप्रेशंस देख रही थीं। फोन के स्पीकर पर हाथ रखते हुए उनके पापा ने नीता से कहा कि ‘सचमुच फोन पर धीरूभाई अंबानी ही हैं, क्या तुम उनसे प्यार से बात कर सकती हो?’
पहली बार अपने ऑफिस बुलाया: नीता ने बताया कि उस जमाने में धीरूभाई अंबानी से मिलना बहुत बड़ी बात और उनके लिए सपने जैसा था। उस वक्त वो सबके आदर्श थे। धीरूभाई ने नीता को अपने ऑफिस मिलने के लिए बुलाया तो वो खुशी से उछल पड़ी थीं। इंटरव्यू में नीता कहती हैं कि हालांकि, उन्हें थोड़ा-बहुत अंदाजा था कि धीरूभाई ने उन्हें क्यों बुलाया था।
नीता ने आगे बताया कि उस मीटिंग में जिस सादगी और प्यार से धीरूभाई अंबानी उनसे मिले, इस बात ने उन्हें सबसे ज्यादा आकर्षित किया था। इसके बाद, धीरूभाई ने नीता को अपने घर डिनर पर बुलाया था, जहां पहली बार मुकेश और नीता की मुलाकात हुई थी।