बता दें कि धरती का 70 फीसदी हिस्सा पानी से घिरा हुआ है। हालांकि, इसमें से केवल 3 प्रतिशत पानी ही पीने लायक है। ऐसे में पानी का साफ दिखना ही उसके पीने योग्य होने का परिमाण नहीं हैं। कई बार पानी में गंभीर रसायन और अशुद्धियां मिली होती हैं, जिन्हें हम खुली आंखों से देख नहीं पाते हैं। इस तरह का पानी पीने से कई गंभीर बीमारियां व्यक्ति को घेर सकती हैं।
ऐसे में आप जो पानी पी रहे हैं, वो शुद्ध है या नहीं, इस बात का पता लगाना बेहद जरूरी हो जाता है। इसी कड़ी में यहां हम आपको कुछ बेहद आसान तरीके बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप घर पर ही पानी की शुद्धता का पता लगाकर अपनी सेहत का ख्याल रख सकते हैं।
घर पर कैसे चेक करें पानी की शुद्धता
स्मेल
सबसे पहले पानी को सूंघकर देखें। अगर ऐसा करने पर आपको इसमें हल्की गंध भी आती है, तो इस पानी को पीने से बचें। शुद्ध पानी में किसी तरह की गंध नहीं आती है। वहीं, अगर पानी से गंध आ रही है, तो इसका कारण सल्फर बैक्टीरिया या हाइड्रोजन सल्फाइड की मौजूदगी हो सकती है। इस तरह के पानी का सेवन न करें।
पीएच लेवल
आप पीएच लेवल की मदद से शुद्ध पानी की पहचान कर सकते हैं। इसके लिए एक गिलास को पानी से भर लें। अब, इसमें लिटमस पेपर डालकर देखें। पानी का नेचर न्यूट्रल होता है। ऐसे में लिटमस पेपर पर इसका माप 7 या 7 से 8 के बीच होना चाहिए। अगर ऐसा नहीं है, तो भी इस पानी को पीने से बचें। बता दें कि आपको बेहद सस्ते दाम में बाजार से लिटमस पेपर मिल जाएंगे।
टीडीएस लेवल
पानी की शुद्धता चेक करने के लिए आप टीडीएस मशीन का सहारा ले सकते हैं। ये मशीन भी आपको बाजार में सस्ते दाम पर मिल जाएगी। टीडीएस मशीन दिखने में एकदम थर्मामिटर की तरह होती है। इस मशीन को पानी में डालकर देखें। WHO के मुताबिक, टीडीएस मशीन पर शुद्ध पानी का लेवल 100-250 पार्ट्स प्रति मिलियन होता है। अगर ऐसा नहीं है, तो समझ जाएं की आपका पानी पीने लायक नहीं है।
साबुन की लें मदद
इन सब से अलग आप केवल एक साबुन की मदद से भी पीने योग्य पानी की पहचान कर सकते हैं। इसके लिए साबुन को पानी से गिला कर हल्का रगड़ लें। अगर ऐसा करने पर तुंरत झाग नहीं आ रहे हैं या झाग कम बन रहे हैं, तो इस पानी को भी पीने से बचें। दरअसल, हार्ड वाटर में झाग नहीं आते हैं या कम बनते हैं। वहीं, कई हेल्थ रिपोर्ट्स बताती हैं कि हार्ड पानी पीने के लिए पूरी तरह सुरक्षित नहीं होता है। ऐसे में इस तरह के पानी का सेवन करने से भी बचें।