स्किन केयर के लिए आज के समय में बाजार में तमाम तरह के प्रोडक्ट्स मौजूद हैं, जो अलग-अलग तरह से आपकी त्वचा को फायदा पहुंचाते हैं। इन्हीं प्रोडक्ट्स में से एक है कोजिक एसिड। आपने भी अक्सर कोजिक एसिड के बारे में सुना होगा। हालांकि, अधिकतर लोग इसके इस्तेमाल को लेकर कंफ्यूज हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर कोजिक एसिड है क्या और इसका इस्तेमाल कब करना चाहिए-
क्या होता है कोजिक एसिड?
कोजिक एसिड एक तरह का एजेंट है, जो विभिन्न प्रकार की फंगी से बनता है। इसे कुछ खाद्य पदार्थों जैसे उबले हुए चावल, सोया सॉस आदि से एस्परगिलस ओरेजा नामक एक्सट्रेक्ट से निकाला जाता है। खासकर स्किन के लिए कोजिक एसिड को बेहद फायदेमंद माना जाता है।
स्किन को कैसे फायदा पहुंचाता है कोजिक एसिड?
हाइपरपिग्मेंटेशन और मेलास्मा करता है कम
कई शोध के नतीजे बताते हैं कि कोजिक एसिड का इस्तेमाल स्किन पर हाइपरपिग्मेंटेशन और मेलास्मा यानी झाइयों को कम करने में कमाल का असर दिखा सकता है। दरअसल, कोजिक एसिड टायरोसिनेस नामक एंजाइम को रोकता है। ये एंजाइम मेलेनिन सिंथेसिस के लिए जिम्मेदार होता है। ऐसे में कोजिक एसिड के इस्तेमाल से मेलेनिन का उत्पादन कम होता है, जिससे त्वचा का रंग हल्का और एक समान हो जाता है।
एक्ने पर दिखाता है असर
कोजिक एसिड में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण पाए जाते हैं। ये स्किन पर एक्ने पैदा करने वाले बैक्टीरिया से लड़ने में मदद कर सकते हैं। इसके अलावा कोजिक एसिज अतिरिक्त तेल उत्पादन को प्रबंधित करने, सूजन को कम करने और पोर्स को खोलने में भी मदद करता है, जिससे भी एक्ने को रोकने और इन्हें जल्दी ठीक करने में मदद मिलती है।
एंटी एजिंग प्रोपर्टी
इन सब से अलग कोजिक एसिड में एंटीऑक्सीडेंट गुण भी मौजूद होते हैं, जो स्किन को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाकर एजिंग के लक्षणों को कम करने में असर दिखाते हैं। यानी कोजिक एसिड का इस्तेमाल महीन रेखाओं और झुर्रियों को कम करने में असर दिखाता है, जिससे आप अधिक युवा दिख सकते हैं।
इन बातों का रखें ख्याल
- बता दें कि कोजिक एसिड की कंसंट्रेशन 1% से 4% तक होती है। अगर आप पहली बार कोजिक एसिड का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो 1% कंसंट्रेशन वाले कोजिक एसिड का उपयोग करें।
- स्किन पर कोजिक एसिड के इस्तेमाल से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें।
- इन सब से अलग कोजिक एसिड स्किन पर ड्राई हो सकता है। ऐसे में त्वचा के पीएच को संतुलित रखने और ड्राईनेस से बचाने के लिए एक अच्छे हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर का उपयोग करें।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।