ऐश्वर्या राय बच्चन 1 नवंबर को यानि की आज अपना 45 वां जन्मदिन मना रही है। आज भी उनकी छरहरी काया देखकर कोई भी उनकी उम्र का अंदाजा नहीं लगा सकता है। गर्भावस्था के बाद तेजी से वजन कम करना हर महिला की चाहत रहती है। ऐसे में हर महिला के लिए यह कौतूहल का विषय है कि ऐश्वर्या ने मां बनने के बाद अपना वजन इतना कम कैसे किया। इसके पीछे कारण है एक आयुर्वेदिक ऑयल। आइए जानते हैं कि वजन कम करने के लिए ऐश्वर्या का क्या सीक्रेट रहा।
वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज के अलावा ऐश्वर्या एक विशेष प्रकार के टोनिंग ऑयल का इस्तेमाल करती है। यह टोनिंग ऑयल लैफेटिक सिस्टम यानी की लसीका प्रणाली को उत्तेजित करता है। इस टोनिंग ऑयल का इस्तेमाल करने से शरीर में मौजूद हानिकारक टॉक्सिन्स शरीर से बाहर निकल जाते हैं।
टोनिंग ऑयल का इस्तेमाल शरीर से अतिरिक्त खाने को भी निकाल देता है जिससे खाना शरीर में जमा नहीं हो पाता है और वजन तेजी से कम होता है। ऐश्वर्या इस तेल को केरल से मंगवाती है। विशेषतौर पर वजन कम करने के लिए मंगवाया गया ये तेल बेहद लाभकारी तो होता है साथ ही यह काफी मंहगा भी होता है।
आइए जानते हैं कि टोनिंग ऑयल के और क्या-क्या फायदे हैं
- यह तेल वजन कम करने के साथ-साथ शरीर पर जमा सेल्युलाइट को भी कम करता है।
- टोनिंग ऑयल की त्वचा पर सर्कुलर मॉशन में मालिश करने से त्वचा पर से सेल्युलाइट खत्म हो जाता है।
- पाचन तंत्र को सही रखने के लिए
- इम्यून सिस्टम को सही रखने के लिए
- दिमाग को स्थिर रखने के लिए भी फायदेमंद होता है।