आजकल लोग अनहेल्दी खाना खाते हैं जिसके कारण मोटापे जैसी समस्या आम हो गई है। मोटापा और फैट बर्न करने के लिए लोग जाने क्या-क्या करते हैं। लेकिन कई बार कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी लोग वजन कम नहीं कर पाते हैं। ऐसे में अपनी लाइफस्टाइल और खान-पान में कुछ बदलाव लाकर आप अपना वजन कम कर सकते हैं और मोटापा भी घटा सकते हैं। इसके अलावा यदि आप रोजाना रात को मिर्च खाएंगे तो इससे आप मोटापा कम कर पाएंगें। मिर्च में मौजूद तत्व शरीर के फैट को बर्न करने में मदद करता है। आइए जानते हैं मोटापा कम करने के लिए डाइट में मिर्च को कैसे शामिल करें-
मोटापा कम करने के लिए हरी मिर्च खाएं: कई अध्ययनों से यह पता चला है कि मोटापा घटाने में हरी मिर्च काफी फायदेमंद होता है। रोजाना रात को हरी मिर्च खाने से पेट लंबे समय तक भरा रहता है जिससे इंसान ओवरइटिंग नहीं करता है। ना ही अनहेल्दी खाने की क्रेविंग होती है। इसके अलावा यदि आप रात को मिर्च खाते हैं तो शरीर में मौजूद एक्सट्रा फैट भी बर्न होते हैं।
मेटाबॉलिज्म बूस्ट करता है: एक अध्ययन के अनुसार, यदि आप रात को तीखा या मसालेदार खाना खाते हैं तो 3 घंटे के अंदर तेजी से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है, जिससे वजन कम करने में आसानी होती है। इसके अलावा हरी मिर्च खाने से मोटापा भी कम होता है और एक्सट्रा फैट भी बर्न होता है।
फैट बर्न होता है: मिर्च खाने से शरीर अंदर से गर्म हो जाता है जिससे पसीना तेजी से निकलने लगता है। पसीने के जरिए शरीर में मौजूद फैट बर्न होता है और मोटापा कम होता है। ऐसे में अधिक वजन वाले लोग या फिर मोटे लोग रोजाना रात को डाइट में मिर्च शामिल करें। ऐसा करने से सप्ताह भर प अपने में फर्क देखेंगे।
कैसे करें डाइट में शामिल: हरी मिर्च को आप अपनी डाइट में किसी प्रकार भी शामिल कर सकते हैं। खाना बनाते वक्त आप मिर्च को उसमें डाल सकते हैं या फिर कच्ची हरी मिर्च भी खाने के साथ खा सकते हैं। यदि आपको नाश्ते में ऑमलेट या बेसन का चीला पसंद है, तो आप इसमें हरी मिर्च के बारीक टुकड़े शामिल कर सकते हैं।