Winter Beauty Tips: सर्दियों के मौसम में शुष्क वातावरण और ठंडी हवाओं के कारण त्वचा रूखी होकर फटने लगती है। ड्राई स्किन के कारण चेहरा बेजान-सा दिखता है। कभी-कभी तो त्वचा इतनी ज्यादा ड्राई हो जाती है कि यह एक्जिमा और सोरायसिस जैसी गंभीर समस्याओं का कारण भी बन जाती है। रूखी और फटी स्किन प्रॉब्लम से निजात पाने के लिए अक्सर लोग महंगे-महंगे केमिकलयुक्त मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि अगर आप अपनी त्वचा को बिना किसी केमिकल के मुलायम बनाना चाहते हैं तो इन घरेलू उपायों की मदद ले सकते हैं।

घर पर बने ये मॉइश्चराइजर त्वचा को प्राकृतिक तरीके से मुलायम बनाने में मदद करते हैं। आप बेहद ही आसानी से इन मॉइश्चराइजर को घर पर तैयार कर सकते हैं।

ग्लिसरीन और शहद: ग्लिसरीन और शहद यह दोनों ही पदार्थ स्किन को नमी प्रदान करते हैं और त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं। ग्लिसीन और शहद से बने मॉइश्चराइज का प्रयोग करने से स्किन ना सिर्फ मुलायम बनती है बल्कि यह त्वचा को स्वस्थ भी बनाते हैं। ग्लिसरीन और शहद से मॉइश्चराइजर बनाने के लिए एक चम्मच शहद में एक चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच नींबू का रस मिला लें।

फिर इस पेस्ट से पांच मिनट तक अपने चेहरे पर मालिश करें। रात भर के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें और सुबह उठकर चेहरे को ताजे पानी से धो लें। नियमित तौर पर यह उपाय अपनाने से त्वचा में सुधार आने लगता है।

नारियल का तेल और विटामिन ई: नारियल का तेल एक नेचुरल मॉइश्चराइजर के रूप में भी जाना जाता है। यह आपकी स्किन से दाग-धब्बे हटाकर उसे ग्लोइंग बनाने में मदद करता है। इसके लिए आधे कप नारियल के तेल में एक विटामिन ई का कैप्सूल मिला लें। फिर इसमें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर स्टोर कर लें।

जब यह तेल जम जाए तो मॉइश्चराइजर के रूप में इसका इस्तेमाल करें। आप नहाने के बाद या फिर रात में सोने से पहले इस मॉश्चराइजर का अपनी त्वचा पर उपयोग कर सकते हैं।

बादाम का तेल: ड्राई और पपड़ीदार त्वचा से निजात दिलाने में बादाम का तेल काफी कारगर है। आप बादाम के तेल में कोकोआ बटर मिलाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मॉइश्चराइजर को बनाने के लिए एक चम्मच बादाम के तेल में एक चम्मच शहद, 2 चम्मच कोको बटर और गुलाब जल की कुछ बूंदें मिला लें और फिर इसका इस्तेमाल करें।