Bihar Election Result: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिलता नजर आ रहा है। अब तक के चुनावी नतीजों के हिसाब से नीतीश कुमार एक बार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बनते नजर आ रहे हैं। हालांकि तीन दिन पहले आए ज्यादातर एग्जिट पोल में महागठबंधन की सरकार बनती दिख रही थी।
बिहार में एनडीए की महागठबंधन पर बढ़त के बाद ट्विटर पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही हैं। नेताओं के अलावा पत्रकारों को भी ट्रोल किया जा रहा है। बिहार विधानसभा चुनाव के बहाने ट्रोल्स एनडीटीवी के वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार के पीछे पड़ गए हैं। ट्विटर पर रवीश कुमार पर लगातार निशाना साधा जा रहा है और उनकी एक फोटो शेयर की जा रही है।
एक ट्विटर यूजर ने रवीश की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,’ रवीश कुमार निराश महसूस कर रहे हैं। बिहार के लोग और एनडीए: आई एम सॉरी बाबू (बाबू मुझे माफ करना)।’ अक्षय सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने रवीश कुमार का एक फोटो शेयर किया है जिसमें एग्जिट पोल वाले हिस्से में रवीश कुमार को हंसता हुआ और रिजल्ट वाले हिस्से में निराश दिखाया गया है। अक्षय सिंह ने साथ में लिखा है,’ हा हा, बिहार इलेक्शन का रिजल्ट और आज रवीश कुमार का चेहरा।’
धर्मपाल नाम के ट्विटर यूजर ने एनडीटीवी इंडिया का फोटो शेयर करते हुए कहा है,’ रवीश कुमार.. लाइव प्रोग्राम में अब रोना मत।’ सूर्यप्रकाश शर्मा ने रवीश कुमार का फोटो शेयर किया है, जिसमें वो चेहरे पर हाथ रखे हुए हैं। फोटो को शेयर करते हुए सूर्यप्रकाश ने लिखा ‘रवीश कुमार की ताजा पिक्चर (चित्र)।’ वासु नाम के एक यूजर ने लिखा है, ‘ईवीएम पर रोने का विशेष कार्यक्रम 10 नवंबर को शाम 4 बजे से एनडीटीवी पर रवीश कुमार द्वारा शुरू किया जाएगा, सूचना जनहित में जारी।’ टि्वटर ही नहीं फेसबुक पर भी ट्रोल्स पत्रकार रवीश कुमार के सुबह के पोस्ट पर कुछ ऐसे ही कमेंट कर रहे हैं।
#BiharResults
Ravish Kumar sir . Feeling sadBihar people and NDA :
I am sorry Babu #BiharResults #BiharElection2020 pic.twitter.com/LEJoFfMQpI
— _N_F_ (@fing_n) November 10, 2020
भाई बृजेश पांडे भी हैं चुनावी मैदान में: विधानसभा चुनाव में रवीश कुमार के भाई बृजेश कुमार पांडे भी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। रवीश कुमार के भाई बृजेश पांडे गोविंदगंज विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। भारतीय चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार बृजेश पांडे गोविंदगंज में भाजपा के उम्मीदवार सुनीलमणि तिवारी से पीछे चल रहे हैं।