सर्दी में ड्राई हेयर सबसे ज्यादा परेशान करते हैं। ड्राई हेयर को कितना भी कंघी कर लों चिड़िया के घोंसले की तरह फूले-फूले नजर आते हैं। ड्राई हेयर का लम्बे समय तक उपचार नहीं किया जाए तो बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। ड्राई हेयर में सबसे ज्यादा परेशानी हेयर फॉल की होती है। बाल कमजोर होकर इतनी तेजी से गिरते हैं कि लगता है जैसे गंजे हो जाएंगे। सर्दी में गर्म पानी का ज्यादा इस्तेमाल बालों को ड्राई बनाता है और बालों की सारी रंगत छीन लेता है।
आप भी ड्राई हेयर से परेशान हैं तो कुछ खास चीजों का इस्तेमाल करें। आयुर्वेदिक एक्पर्ट आचार्य बाल कृष्ण के मुताबिक कुछ घरेलू नुस्खे बालों की ड्राईनेस दूर करते हैं और बालों को हेल्दी भी बनाते हैं। आप भी सर्दी में ड्राई हेयर से परेशान हैं तो कुछ खास चीजों का इस्तेमाल करें। कुछ हर्ब्स बालों को नेचुरल तरीके से पोषण देते हैं और बालों को हेल्दी बनाते हैं। आइए जानते हैं कि ड्राई हेयर का उपचार घर में कैसे करें।
कद्दू और दही का मास्क लगाएं
अगर आप बालों की ड्राईनेस दूर करना चाहते हैं तो आप कद्दू के साथ दही मिक्स करके उसका मास्क लगाएं। कद्दू और दही का मास्क बनाने के लिए आप कद्दू के पीस कर लें। इन टुकड़ों को मिक्सर में डालें और इसमें ऊपर से दही भी डालें। दोनों चीजों को मिक्सर में ग्राइंड कर लें और अच्छे से मिक्स कर लें। तैयार पेस्ट को बालों पर लगाएं और कम से कम आधा घंटे तक लगा रहने दें। आधा घंटे बाद बालों को गुनगुने पानी से वॉश कर लें बालों पर फर्क साफ दिखेगा।
आपके बाल हेल्दी और स्ट्रॉन्ग बनेंगे। पोषक तत्वों से भरपूर कद्दू बालों की ड्राईनेस को दूर करेगा और बालों को हेल्दी बनाएगा। कद्दू का पेस्ट बालों को जड़ों से मजबूत करेगा। बालों की नेचुरल तरीके से केयर करने में कद्दू के बीज बेहद असरदार साबित होते हैं।
कच्चा दूध और बेसन का मास्क लगाएं
बालों की ड्राईनेस को दूर करने के लिए बालों पर कच्चा दूध और बेसन का मास्क लगाएं। कच्चा दूध और बेसन का मास्क तैयार करने के लिए आप एक कप दूध लीजिए और उसमें दो से तीन चम्मच बेसन मिलाएं। दोनों चीजों को मिक्स करके उसका पेस्ट तैयार कर लें। तैयार पेस्ट को 20-25 मिनट तक बालों पर लगाएं। 25 मिनट के बाद बालों को ठंडे पानी से वॉश कर लें। बालों पर कच्चा दूध और बेसन का इस्तेमाल करने से बाल की ड्राईनेस दूर होगी और बाल हेल्दी बनेंगे। ये पेस्ट कमजोर और बेजान बालों को स्मूथ और हेल्दी बनाएगा।
ड्राई हेयर पर करें शहद का इस्तेमाल
ड्राई हेयर को स्ट्रॉन्ग और खूबसूरत बनाने के लिए आप शहद का इस्तेमाल करें। औषधीय गुणों से भरपूर शहद बालों को सिल्की बनाता है और बालों की ड्राईनेस दूर करता है। बालों पर शहद का इस्तेमाल करने के लिए एक बाउल में दो कप गर्म पानी लीजिए और उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं और अच्छी तरह से उसे मिक्स करें। दोनों चीजों को मिक्स करके बालों पर लगाएं और कुछ देर तक बालों की मसाज करें। कुछ देर बाद बालों को वॉश कर लें आपके बाल सिल्की और शाइनी दिखेंगे।