Bollywood Quiz: बॉलीवुड फैंस को उनके सितारों की फोटो अगर कहीं भी दिख जाये तो उनका दिन बन जाता है। सोशल मिडिया के इस ज़माने में फैंस अपने सितारों के बचपन की भी फोटोज को खोजते रहते हैं। ऐसे जब कभी कोई एक्ट्रेस या एक्टर अपने बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हैं तो उनके चेहरे पर ख़ुशी छा जाती है।
ऐसे में एक एक्ट्रेस ने अपने बचपन की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस तस्वीर में दोनों बहनें एक सोफे पर बैठी हुई हैं। तस्वीर में दो बच्ची हैं, आपको जो बाएं तरफ स्वेटर में बच्ची दिख रही है वह बॉलीवुड में कई हिट फ़िल्में कर चुकी हैं। एक छोटा सा हिंट आपको देते हैं शायद आप पहचान जाएं, मल्टी कलर स्वेटर में दिखने वाली बच्ची को प्यार से घर वाली जिराफ भी बुलाते हैं। इतना ही नहीं यह बच्ची बॉलीवुड की बड़ी फैशनिस्टा मानी जाती है।
अब तो आप पहचान ही गए होंगे? अगर अब भी आप नहीं पहचाने तो आप बता दूं कि बॉलीवुड के फॉरएवर यंग एक्टर अनिल कपूर की दोनों बेटियां सोनम कपूर और रिया कपूर हैं। इस फोटो को खुद रिया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है।
रिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी और बहन सोनम के बचपन की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें दोनों बहनें सुपर क्यूट दिखाई दे रही हैं। तस्वीर में दो फैशनिस्टा अपने मैचिंग पिंक आउटफिट में बैठी हुई कैमरे के लिए मुस्कुरा रही थीं। इसे तस्वीर को रिया ने कैप्शन दिया, “द ओजीएस फॉरएवर #Fashionkillas”।
गौरतलब है कि सोनम कपूर बॉलीवुड की एक मशहूर अदाकारा हैं, जो कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। फिल्म नीरजा में उनकी परफॉरमेंस को लोगों ने काफी सराहा था। इस फोटो को देखते ही डैडी अनिल कपूर का इमोशनल कमेंट आया, उन्होंने लिखा कि “सबसे अच्छी लड़कियां / बेटियां / मेरी दोस्त”। अनिल कपूर की पत्नी व दोनों बहनों की मां सुनीता कपूर ने भी कमेंट बॉक्स में हार्ट आई इमोजीज ड्रॉप किए।
कुछ दिनों पहले ही सोनम कपूर ने अपनी मां के साथ एक थ्रो बैक फोटो शेयर की थी। इस तस्वीर को शेयर करते हुए सोनम ने कैप्शन में लिखा था, ‘मुझे अपनी मां की याद आ रही है’। इंस्टाग्राम पर पोस्ट इस तस्वीर में सुनीता कपूर अपनी गोद में सोनम को बिठाकर खिलाती हुई दिखाई दे रही हैं। सोफे पर आराम करते हुए मां-बेटी की ये जोड़ी एक साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ रही है। फोटो काफी पुरानी हैं जिसकी वजह से इसमें कुछ रेट्रो वाइब देखने को मिल रही है।