गर्मियों के मौसम में पसीना आना सामान्य बात है। हालांकि, इसके कारण शरीर से आने वाली बदबू लोगों के लिए मूसीबत बन जाती है। पसीने की बदबू से छुटकारा पाने के लिए लोग टैल्कम पाउडर, डियो, परफ्यूम और इत्र आदि का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन इनकी खुशबू जाने के बाद एक बार फिर शरीर से बदबू आने लगती है। शरीर से बदबू आने के कई कारण होते हैं।

पसीने से बदबू आने के कारण: हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें शरीर पर बदबू के बैक्टीरिया चिपकने की वजह से बदबू आती है। मौसम में अधिक आर्द्रता होने के कराण बैक्टीरिया पनपते हैं। यह बैक्टीरिया पसीने से चिपक कर बदूब पैदा कर देते हैं। इसके अलावा शरीर की तंत्रिकाओं में अधिक उत्तेजना पैदा होने के कारण पसीने से बदबू आने लगती है।

केमिकलयुक्त डिओड्रेंट्स में पैराबिन और एल्यूमीनियम जैसे इंग्रीडिएंट्स का प्रयोग किया जाता है, जो त्वचा के लिए बेहद ही हानिकारक होते हैं। ऐसे में आप घर में बने नैचुरल डिओड्रेंट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। रसोई में मिलने वाली यह चीजें पसीने की बदबू को दूर करने में कारगर हैं।

बेकिंग सोडा: थोड़े-से बेकिंग सोडे में पानी मिलाकर उसका पेस्ट बना ले। अब इसे अपनी आर्मपिट में लगाकर सूखने दें। बेकिंग सोडे का इस्तेमाल आप पाउडर के रूप में भी कर सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच बेकिंग सोडे में 6 चम्मच कॉर्नस्टार्च मिला लें। इससे आपका टेल्कम पाउडर तैयार हो जाएगा।

नींबू् का रस: नींबू में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण शरीर में बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को खत्म करते हैं। साथ ही यह बॉडी का पीएच लेवल भी सुधारते हैं। आप अपने शरीर पर नींबू के रस का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे बॉडी से दुर्गंध की जगह खुशबू आएगी।

नारियल तेल: नारियल के तेल में कई तरह के पोषक तत्व मौजूद होते हैं। जो त्वचा को मुलायम बनाने के साथ ही शरीर में गंध पैदा करने वाले बैक्टीरिया का खात्मा करते हैं। ऐसे में आप अपनी आर्मपिट में नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

सेब का सिरका: एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर सेब का सिरका त्वचा के लिए काफी फायदेमंद है। इसके लिए एक सेब के सिरके को बराबर मात्रा मे पानी में मिलाकर आप इस्तेमाल कर सकते हैं।