प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काम करने का अंदाज अलग है। उन्हें प्रचंड बहुमत भी मिला हुआ है। पूर्ण बहुमत की सरकार से एक उम्मीद यह भी होती है कि वह जरूरत पड़ने पर कड़े फैसले लेने में हिचकेगी नहीं। पीएम मोदी ने कई बार इसे साबित भी किया है। हालांकि, उनके विरोधी कहते रहे हैं कि वह जितना काम करते हैं, उससे ज्यादा प्रचार करते हैं। फिर भी पीएम मोदी में कई ऐसी बातें हैं जो उन्हेेंं अन्य बड़े नेताओं से अलग करती हैं। जानते हैं नरेंद्र मोदी के बारे में कुछ ऐसी बातें-
1. मास अपील: आज के दौर में नरेंद्र मोदी मास अपील वालेे नेता माने जाते हैंं। इनकी सभाओं में जुटने वाली भीड़, सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग, विश्व के नेताओं की उनक बारे में टिप्पणियां आदि इस बात के मजबूत संकेत माने जा सकते हैं।
2. 69 की उम्र में भी फिट और काम ही काम: पीएम नरेंद्र मोदी 17 सितंबर, 2019 को 69 साल के हो गए। इस उम्र में भी वह जितने फिट हैं और व्यस्त रहते हैं, वह उन्हें एक अलग पहचान देता है। प्रधानमंत्री का काम करते हुए वह पार्टी के लिए भी जी-जान से जुटे रहते हैं। चुनाव के समय उनका लगातार सुबह से देर शाम तक रैलियां करना और देर रात तक काम करना अक्सर सुर्खियों में रहता है। मीडिया की खबरों और भाजपा के कई नेताओं के जरिए कई बार यह भी बताया जा चुका है कि वह सातों दिन 18-18 घंटे काम करते हैं। होली-दिवाली पर भी आधिकारिक दौरे पर रहते हैं। हालांकि, विरोधी इस दावे की आलोचना भी करते रहे हैं।
3. सख्त फैसले लेने की क्षमता : कार्यशैली और कड़े फैसले लेने का अंदाज भी उन्हें बाकी नेताओं से अलग करता है। बड़े फैसलों के मामले में वह जैसी गोपनीयता बरतते हैं और जिस तरह अचानक ऐलान कर देते हैं, वह अपने आप में चर्चा और विवाद का वजह बन जाता है।

