‘द कपिल शर्मा शो’ के सभी किरदारों ने दर्शकों के दिल में अपनी एक खास जगह बनाई है। शो में कपिल शर्मा अक्सर ‘चंदू चाय वाले’ की खिल्ली उड़ाते नजर आते हैं। हालांकि, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि कॉमेडी शो में ‘चंदू चाय वाले’ का किरदार निभाने वाले एक्टर चंदन प्रभाकर असल जिंदगी में एक मैकेनिकल इंजीनियर हैं। उन्होंने पंजाब से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की थी। एक्टर चंदन प्रभाकर आज जिस मुकाम पर हैं, उसके लिए उन्होंने कड़ा संघर्ष किया है।

एक्टर चंदन प्रभाकर कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के बचपन के दोस्त हैं। दोनों के बीच की यह बॉन्डिंग शो में भी देखने को मिल जाती है। शुरुआत से ही चंदन प्रभाकर को एक्टिंग में काफी दिलचस्पी थी। दोनों ने एक साथ ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ शो से अपने करियर की शुरुआत की थी। मैकेनिकल इंजीनियर होते हुए भी चंदन ने कॉमेडी में अपना करियर बनाया। करीब 14 साल तक टीवी इंडस्ट्री में कड़े संघर्ष के बाद उन्हें ‘द कपिल शर्मा शो’ में ‘चंदू चाय वाले’ का कैरेक्टर मिला, जिससे उनकी जिंदगी ही बदल गई।

एक हफ्ते की इतनी फीस लेते हैं चंदन प्रभाकर: ‘द कपिल शर्मा शो’ ने चंदन प्रभाकर को दर्शकों के बीच में काफी लोकप्रिय कर दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर कपिल शर्मा शो एक हफ्ते की करीब 5-7 लाख रुपये फीस लेते हैं। आज एक्टर की मुंबई में बहुत सारी प्रॉपर्टी के साथ ही अपना घर भी है। इसके अलावा उनके पास खुद की BMW 3 Series 320D मॉडल मौजूद है, जिसकी कीमत लगभग 40 लाख रुपये है।

रिपोर्ट्स की मानें तो चंदन प्रभाकर को पेंटिंग का काफी शौक है। वह बेहद ही अच्छे पेंटर हैं, उनकी पेटिंग केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सराही जा चुकी है। हालांकि समय न मिलने के कारण उन्होंने पेंटिंग करना छोड़ दिया।

एक्टर की वाइफ है बेहद ही खूबसूरत: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर चंदन प्रभाकर की पत्नी का नाम नंदिनी खुराना है। दोनों की साल 2015 में शादी हुई थी। वैसे तो यह जोड़ी लाइमलाइट से कोसों दूर रहती है लेकिन कपिल शर्मा की रिसेप्शन पार्टी में चंदन प्रभाकर और उनकी पत्नी एक साथ स्पॉट हुए थे। दिखने में नंदिनी किसी फिल्मी एक्ट्रेस से कम नहीं हैं। वह बेहद ही खूबसूरत हैं। नंदिनी से शादी के बाद चंदन की किस्मत काफी तेजी से बदली थी।