स्वाद में खट्टी इमली खाने के जायकेदार बनाने के लिए उपयोग में लाई जाती है। इमली में विटामिन बी, विटामिन सी,पोटेशियम, आयरन, मैग्नीशियम, आयरन, फाइबर आदि पोषक तत्व होते हैं इसलिए इमली सेहत के लिए लाभकारी भी होती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए भी इमली का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है। इमली से बने फेस पैक से चेहरे पर आ सकती है चमक। आइए जानते हैं कि घर पर ही कैसे तैयार करें ईमली से बने फेस पैक का इस्तेमाल।

1.इमली-ह्लदी फेस पैक- इमली को पानी में डालकर गर्म कर लें और इसके नर्म होने पर ठंडा करके गूदा अलग कर लें। इमली के गूदे में हल्दी मिलाकर फेस पैक बनाकर त्वचा पर लगाएं और 20 मिनट तक त्वचा पर लगाए रखें। बाद में चेहरा धो लें, कुछ सप्ताह तक इस्तेमाल से रंग निखरता है।

2.इमली-शहद फेस पैक- एक प्याले में इमली के गूदे का पेस्ट डालें। इसमें शहद और एक चुटकी हल्दी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। चेहरे पर 20 मिनट तक लगाकर रखने के बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें जिससे आपकी त्वचा की रंगत निखरती है साथ ही मुंहासों से भी छुटकारा मिलता है।

3.इमली-नींबू फेस पैक- टैनिंग को खत्म करने के लिए यह फेस पैक काफी फायदेमंद होता है। इसे बनाने के लिए एक कटोरी में इमली का पल्प लें और उसमें अच्छी तरह से नींबू और शहद मिलाकर फेस पैक बना लें। इस फेस पैक को 30 मिनट तक लगाकर रखें और फिर चेहरा धो लें। इससे टैनिंग तेजी से खत्म होती है।

4.इमली-सूजी फेस पैक- इमली के गूदे में एक चम्मच सूजी और दो चम्मच बेसन मिलाएं और फिर एक चम्मच शहद मिलाकर फेस पैक बना लें। इस फेस पैक को चेहरे पर 20 मिनट कर लगाकर रखें और फिर चेहरा धोकर चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा लें। बढ़ती उम्र के प्रभावों और झुर्रियों को कम करने के लिए यह काफी फायदेमंद होते हैं।