‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो में ‘नट्टू काका’ का किरदार निभाने वाले एक्टर घनश्याम नायक को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, 77 साल के घनश्याम नायक कैंसर से जूझ रहे हैं, इस बात की जानकारी एक्टर ने खुद दी थी। फिलहाल उनका का इलाज चल रहा है। एक्टर के कैंसर की खबर सुनकर फैन्स भी काफी आहत हैं। ई टाइम्स को दिए इंटरव्यू में घनश्याम नायक ने कहा, “मेरा कैंसर का इलाज चल रहा है। उम्मीद है कि अब मैं जल्दी ठीक हो जाऊंगा। मैं काम पर वापस जाना चाहता हूं। मैं सेट पर वापसी को लेकर काफी उत्सुक हूं।”

एक्टर घनश्याम नायक की जिंदगी हमेशा से ही मुश्किलों भरी रही है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में ‘नट्टू काका’ का किरदार निभाने वाले एक्टर ने इंटरव्यू के दौरान अपने करियर का जिक्र करते हुए बताया था कि 8 साल की उम्र से ही वह काम कर रहे हैं। अब तक वह 350 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं। हालांकि, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से उन्हें काफी पहचान मिली।

दिन भर काम करने के मिलते थे केवल 3 रुपये: एक इंटरव्यू के दौरान घनश्याम नायक ने बताया था कि उन्हें 63 साल की उम्र में ‘तारक मेहता’ शो मिला। इससे पहले उन्होंने बहुत स्ट्रग्ल किया था। उन्होंने बताया था कि पुराने दौरा में वह 24-24 घंटे काम करते थे, इसके बाद भी उन्हें केवल 3 रुपये ही मिलते थे। इन पैसों से भी उनके परिवार का गुजारा बड़ी ही मुश्किल में चलता था।

पड़ोसी से उधातर लेकर देते थे घर का किराया: घनश्याम नायक ने इंडस्ट्री में मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत की। अपनी आर्थिक कठिनाइयों के बारे में बात करते हुए घनश्याम नायक ने बताया था कि उस दौरान उन्हें पैसों की इतनी किल्लत हो गई थी। अपने घर का किराया और बच्चों की फीस तक भी देने में वह असमर्थ थे। इसके कारण वह अपने पड़ोसियों से उधार मांग कर किराया चुकाया करते थे।

घनश्याम नायक के मुंबई में अब हैं 2 मकान: घनश्याम नायक ने यूं तो अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रग्ल किया। लेकिन ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काम करने के बाद उनके जीवन में स्थिरता आई। जिसके बाद उनकी आमदनी का एक फिक्स जरिया बन गया। अब घनश्याम के मुंबई में 2 घर हैं। अब वह करोड़ों के मालिक हैं।